69000 भर्ती केस में आज की सुनवाई का सार - शिक्षामित्र और सीतापुर टीम की तरफ से

69000 भर्ती केस में आज की सुनवाई का सार - शिक्षामित्र टीम की तरफ से

आज अपना केस सर्वप्रथम 11बजे टेक अप हुआ एजी की अनुपस्थित को लेकर केस पास ओवर हो गया तथा 12.30 से पुनः अपने केस की सुनवाई शुरु हुयी महाधिवक्ता महोदय ने 3.58 तक अपनी बहस पूरी की उनकी बहस मे मंजू श्री आर्डर तथा तेज प्रकाश पाठक एवं पंजाब बिहार राज्य संबधित आर्डर पर उनकी बहस टिकी रही तथा कोर्ट असहमत रही अन्तमे इरशाद अली साहब ने कहा कि आपको पासिंग मार्क पहले लगाना चाहिए भले ही गुणवत्ता के लिए और अधिक पासिंग मार्क कर देना चाहिए ।भारांक पर भी एजी साहब बोल रहे थे जिसपर इरशाद साहब ने पूछा कि भारांक किसलिए दे रहे है जिसपे एजी का जबाब था हम भारांक इनके 18 वर्ष के अनुभव का दे रहे है।

कुल मिलाकर एजी की बहस चन्द्रा की रिपीट बहस थी तथा अन्त मे प्रशान्त चन्द्रा ने 4.16 मिनट तक अपनी बहस की इसी समय कोर्ट उठ गयी अपने केस की डेट 26.09.2019 को 2.15 से अपने केस की सुनवाई होगी।
अब साथियो विपक्ष की बहस लगभग पूरी होती दिख रही विपक्ष की बहस पूरी होते ही जब अपने पक्ष से बहस शुरुआत होगी उसी दिन से जीत की इबारत लिखी जायेगी ।आज तो मात्र कोरम पूर्ण होना था जो पूर्ण हुआ।

69000 भर्ती केस में आज की सुनवाई का सार

69000 भर्ती केस में आज की सुनवाई का सार -  सीतापुर टीम की तरफ से 


ऊपर दिए गए लिंक (कोर्ट अपडेट ऑडियो में सुनिये) पे क्लिक करे और फिर एक लिंक ओपन होगा जिसमे 69000 शिक्षक भर्ती केस का सीतापुर टीम की तरफ से सार सुनिए |