69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट के सुनवाई की पल-पल की लाइव अपडेट जाने

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट के सुनवाई की पल-पल की अपडेट

#69000_शिक्षक-भर्ती कोर्ट लाइव अपडेट लखनऊ कोर्ट में आज (24/09/2019) सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश करें, अपडेट इसी पोस्ट में अपडेट की जाएंगी।

कोर्ट के सुनवाई की पल-पल की लाइव अपडेट

👉69000 केस विवरण (24/09/2019):-
एडिशनल कॉज लिस्ट (लखनऊ ब्रांच)

कोर्ट नंबर. 1
जज - पंकज कुमार जैसवाल , इरशाद अली

स्पेशल अप्पिल नंबर. - 1
156-2019- राघवेन्द्र प्रताप सिंह Vs. State Of U.P. Thru. Prin. Secy (बेसिक एजुकेशन लखनऊ)
----------------------------------------------------------------------------

लाइव कोर्ट सुनवाई -

👉 कोर्ट नंबर 1 में फ्रेश केस की सुनवाई प्रारम्भ हो चुकी।

👉69000 केस एडिशनल कॉज लिस्ट में नंबर 1 पर लगा है।

👉  केस पास ओवर हो गया है इसलिए 12 पर केस टेकअप होगा, तबतक AG जी भी उपस्थित होंगे | AG द्वारा ही 25 की जगा आज की डेट लगे गई थी |

👉 12 पर केस टेकअप की वजह- महाधिवक्ता जी के लिए सरकारी पक्ष ने मांगा थोड़ा समय इसलिए 12 के बाद पुनः केस टेकअप होगा । विभागीय अधिकारी CSC सरकार की ओर से मौजूद |

👉 टैग याचिका पर सरकार नहीं रखेगी पक्ष सूत्र |

👉 खुशी की बात है की AG जी कोर्ट में पहुच गए है 

👉 केस में आर्गुमेंट स्टार्ट हो गया है AG जी जोरशोरो से बहस शुरू कर दी है 

👉 सबसे कम अंक निर्णय लिया गवरनेट टाईम टू टाईम मिनमम क्वालीफाई मार्क प्रस क्राईबड बाई गवरनेट आर्डर - मिनमम मार्क 50%

👉 बेसिक नियमावली पर AG साहब बोलते हुए। सरकार को कटऑफ लगाने का पूरा अधिकार है। ऐसा नियमावली में लिखा है


👉 कोर्ट ने AG जी से वही पुराना सवाल दोहराया परीक्षा के बाद पासिंग मार्क क्यों लगाई गई।

👉 
Ag जी - फस्ट इक्जाम 40/45 कटा ऑफ़ सरकार ने दिया था सरकार को कट ऑफ तय करने का पूरा अधिकार। नियमावली में साफ लिखा गया है।

👉 RTE पर बहस करते हुए Ag जी, 


👉 दोनों परीक्षा पूरी तरह से अलग 68500-vS-69000 है एक एक पॉइंट पे अच्छे से तर्क चल रहा है 

👉 न्यूनतम अंक का मतलब 40-45 नही, पासिंग मार्क सदैव न्यूनतम हो, और 
पासिंग मार्क अभ्यर्थी की संख्या पे तय होता है |

👉  जोरे से बहश होने के बाद अब लंच के बाद 2:15PM से सुनवाई होगी सुरु ।

👉 लंच बाद पुनः महाधिवक्ता समेत पूरा पैनल कोर्ट रूम में आ गए है कोर्ट सुरु |

👉 मारवाड़ के आर्डर पर बहस करते हुए AG जी |


👉 टीम द्वारा उपलब्ध कराए गए मारवाह केस का रेफरेंस भी महाधिवक्ता जी द्वारा न्यायालय के समक्ष रखा गया


👉 सरकार पहले ही बात चुकी है समय समय पर पासिंग मार्क निर्धारित किया जायेगा -AG


👉 सरकार की तरफ से राघवेंद्र सिंह महाधिवक्ता पक्ष रख रहे हैं 


👉 एजी साहब प्रत्येक पैरा को बेंच को समझा रहे हैं और बेंच ने अभी भी कोई टिप्पणी नहीं की है, कोई भी क्रॉस सवाल, बेंच अभी भी संतुष्ट है।


👉 नियम बदला तब माना जाता जब रिजल्ट जारी होता, तब अगर कोई छेड़छाड़ होती। पासिंग मार्क्स सभी के लिये बिना रिजल्ट देखे लगाई गई- एजी सर।


👉 जिसको भारांक मिल रहा है उसी ने कट ऑफ को चैलेंज किया है जो लाभ में है वही और लाभ मांग रहा है AG (गेम चेंजर)


👉 कोर्ट का महाधिवक्ता को जवाब| मारवाह का जजमेंट इस केस में कोरिलेट नहीं कर रहा है।


👉 मंजू श्री को भी जस्टिस इरशाद साहब ने किया दरकिनार, बोले प्रोसेस स्टार्ट होने के बाद नहीं लगा सकते पासिंग मार्क

👉जब हमें भारांक देने का अधिकार है तो cutoff लगाने का अधिकार भी हमे ही है, सब कुछ किसी विशेष पक्ष को ही नही दिया जा सकता इसमें अन्य प्रकार के अभ्यर्थी भी है।

👉 AG- हमने समानता और योग्यता के लिए यह कट ऑफ लगाया है.


👉 इस भर्ती में 3 तरह के अभ्यर्थी थे। लेकिन दिक्कत उन्हें ही है जिनको भारांक दिया जा रहा..यानी उनको लाभ पर लाभ चाहिए |


👉 
 AG- यदि पहले कोई कटऑफ होती और उसे हटाया जाता तो रूल आफ गेम चेंज होता यहाँ ऐसा कुछ नहीं है।

👉 
AG- नियमावली के अनुसार केवल एक कटऑफ होगा हमने बस वही रखा , कोई बदलाव नहीं किया, क्योंकि पहले कोई कटाव था ही नहीं|

👉 एक एक करके सारे तर्कों के खिलाफ अपना तर्क मजबूती से रख रहे हैं महाधिवक्ता फिर वह अनुभाग सम्बन्धी विवाद हो या फिर नियम का उल्लंघन हो |

👉 AG सरकार के रूल बुक दिखाते हुए सचिव भी सरकारी आदेश जारी कर सकता है।सरकार की शक्तियों को कोर्ट को बताते हुए।

👉 अभी AG जी आगे अभी बोलते हुए |

👉 भारांक की समस्या से बाहर हो रहे अभ्यर्थियों की समस्या पर AG सर जी की बातों से सहमत हुआ कोर्ट, शिक्षामित्रों के साथ नहीं हो रहा भेदभाव।

👉  महाधिवक्ता सर् का सबमिशन खत्म हुआ और अब सीनियर अधिवक्ता प्रशान्त चन्द्रा सर शुरू हो गए है 

👉 कोर्ट में 90 97 का पूरा पैनल मौजूद है किसी भी टीम का कोई अधिवक्ता अनुपस्थित नहीं है लेकिन विपक्ष के 
अधिवक्ता अनुपस्थित हैं 

👉 जज - पंकज कुमार जैसवाल जी ने कहा कि कोई टैग केस नही सिर्फ कट-ऑफ को सुना जाएगा।


👉 सुनवाई की अगली तारीख मिली | अगली तारीख 26 सितम्बर 2:15 PM बजे से केस सुना जायेगा |