69000 शिक्षक भर्ती में आज सुनवाई(26 Sep) की पल पल की लाइव अपडेट

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट के सुनवाई की पल-पल की अपडेट

#69000_शिक्षक_भर्ती कोर्ट लाइव अपडेट लखनऊ कोर्ट में आज (26/09/2019) सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश करें, अपडेट इसी पोस्ट में अपडेट की जाएंगी।
कोर्ट के सुनवाई की पल-पल की लाइव अपडेट
👉69000 केस विवरण (26/09/2019):-
एडिशनल कॉज लिस्ट (लखनऊ खण्ड पीठ डबल बेंच)
कोर्ट नंबर. 1
जज - पंकज कुमार जैसवाल , इरशाद अली
स्पेशल अप्पिल नंबर. - 1
156-2019- राघवेन्द्र प्रताप सिंह Vs. State Of U.P. Thru. Prin. SEcy. (Basic Education) LUK.
===============================================================
दोस्तों 24/09/2019 की सुनवाई में आज की डेट मिली थी पिछली सुनवाई में लगातार AG जी बोले थे अगर आप को पिछली सुनवाई का सार पढना हो तो इस लिंक पे जाये
===============================================================

 पल पल की लाइव अपडेट यहाँ पढ़े - 

 📌 आज कोर्ट नंबर 1 में 20 फ्रेश केस व 55 डेली कॉज लिस्ट हैं। अभी फ़्रेश केस सुने जा रहे हैं इनके बाद 69000 शिक्षक भर्ती मामले का केस सुना जाएगा।

 📌 दोनों पक्षों की लीगल टीम की तैयारी पूरी हो गई है दोस्तों आप को बता दू की पहले फ्रेश सुना जायेगा जो सुरु हो गया है उसके बाद डेली केस सुना जायेगा | और डेली केस में आज 69000 शिक्षक भर्ती केश नंबर 1 पर लिस्ट है अपने केस में हो सकता है की आज अच्छी बहस हो | केस क जज पंकज कुमार जैसवाल, इरशाद अली जी है 

📌  AG जी आज शायद TET- 2017 मामले के लिए कोर्ट आए हुए है वैसे तो सबमिशन हो चुका है पर शायद अपने मामले का भी रिव्यू ले लें।

📌  आज की सुनवाई में सीनियर कालिया सर की बहस के लिए कुछ संग्रह तैयार हो रहा। कालिया सर का बहस चन्द्रा सर की बहस पूरी होने के बाद करेंगें।

 📌  केस जल्द सुरु होने की उमीद है अभी तो लंच चल रहा है


 📌 69000 शिक्षक भर्ती में चन्द्रा सर तैयार हो कर बैठे है अभी डेली केस 9 चल रहा..

📌  अपना केस अभी स्टार्ट हो गया

📌 चन्द्रा सर ने अपनी रखना शुरू कर दिए

📌 चंद्रा सर् जी समझाते हुए की किस तरह से इनको 62.5 का भारांक दिया जा रहा है 

📌 चंद्रा सर् भारांक की पूरी हकीकत बताते हुए. सारे लोग इनकी बातो को ध्यान से सुनते हुए.

📌  अब आनंद कुमार जी चन्द्रा सर से आर्डर पर बहस करते हुए..

📌  आनंद कुमार- सरकार 25 अंक®मतलब ATR EXAM का 62.5 अंक पहले ही दे दिया है। न्यूनतम अंक से समझौता फिर किस आधार पे, जो सबके लिए समान है।

📌 चन्द्रा सर्- 68500 औऱ 69000 दोनो एग्जाम में अंतर को समझा रहें.

📌 आनंद कुमार के बिंदु को बताते हुए चंद्र सर।

 📌 एसएम उल्लंघन कर रहे हैं सर्वोच्च न्यायालय के शीर्ष न्यायालय के आदेश को कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के रूप में वे केवल वेटेज की छूट मिल गई है... ATRE - 2018 और ATRE - 2019 में अंतर समझा रहे चंद्रा सर की कैसे दोनो अलग है

📌 चंद्रा- SC के ऑर्डर के अनुसार शिक्षामित्रों को भर्ती के सभी पात्रता पूरी करनी होगी। 

📌 उपेंद्र नाथ जी सारे पॉइन्ट नोट डाउन कर रहे है


📌 अभी शिक्षामित्रों की टीम के वलीकों को सुनना शेष है

📌  2018 ATRE के विज्ञापन को कोर्ट में बताते हुए कि यह उत्तीर्णांक भी सिर्फ इसी परीक्षा का है, चंद्रा सर

📌 विज्ञापन को पढ़कर सुनाने के बाद मजाकिया अंदाज में सर ने कहा बताइए ये कहां लिखा है कि यह परीक्षा सिर्फ शिक्षामित्रों की है.

📌  माथुर,कालिया,तिवारी सभी वकील कोर्ट में मौजूद है।


📌  भदौरिया दो बार उठे जज ने कहा बैठ जाओ चंद्रा सर कहने लगे जो समझ न आए मुझसे पूछो


📌 चंद्रा सर- SC के ऑर्डर के अनुसार शिक्षामित्रों को भर्ती के सभी पात्रता पूरी करनी होगी।

📌  चंद्रा सर- क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ वेटेज देने के लिए बोला था यह नही की भर्ती एकतरफा करो 

📌 जब शिक्षामित्रों को भारांक अलग से दिया गया है तो इनके लिए कट ऑफ से समझौता करना कहा तक न्यायोचित है।

📌 क़्वालिटी एडुकेशन पर कोर्ट चन्द्रा सर् से पूर्ण सहमत।


📌 69000 शिक्षक भर्ती पे जोर दार बहश चालू

📌  नियमावली को समझाते हुए चन्द्रा सर्  सरकार को समय समय से पासिंग मार्क्स निर्णय करने का अधिकार है।ATRE पर सिर्फ राज्य सरकार का अधिकार है 

📌  173/5000 G.O, नियम और दिशानिर्देशों के तहत प्रकाशित किया गया था, जो पहले से ही G.O में उल्लिखित हैं, कि सरकार के कार्यकारी शक्ति के तहत योग्यता के अंक होंगे

📌  अभी यह मैच की पहली इनिंग चल रही है, पूर्वानुमान लगाना ठीक नहीं, धैर्य और संयम बनाए रखें.

📌  पहले उस स्टेज पर तो आओ कि भारांक तुमको दें- चंद्रा सर


📌   ऐसा लग रहा आज चंद्रा सर का सब्मीशन पूरा हो पाना मुश्किल है क्योंकि अभी तो सभी आर्डर पढ़ने बाकी ही हैं।

📌   
चंद्रा सर क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ वेटेज देने के लिए बोला था यह नही की भर्ती एकतरफा करो: चंद्रा

📌  
चंद्रा सर अब चंद्रा सर सरकार की पावर को समझाते हुए। टाइम 2 टाइम सरकार पासिंग मार्क लगा सकती है। चंद्रा


📌   लग रहा है आज कालिया सर का नंबर आना मुश्किल है 

📌  आर्डर पर बहस, पिछले डेढ़ घंटे से जोरदार बहस चलती हुई

📌  कुलभूषण मिश्रा,आनन्द यादव केसेस के जिन बिंदुओं पर भ्रमित किया गया था उनको साफ किया दो समान अवसर हैं लेकिन समान शर्तें जरूरी नहीं


📌 चंद्रा सर लगातार अलग अलग तरीक़ों से कोर्ट को सहमत करते हुए, अभी लग रहा है आज सब्मिशन पूरा नही होगा ,अभी dsssb/mcd ऑर्डर समझा रहे हैं, DSSB के ऑर्डर को चन्द्रा सर् कोर्ट में समझाते हुए


📌 कोई आर्डर पढ़ रहे है चंद्रा सर । उसके बाद उनका सबमिशन पूरा हो जाएगा ।


📌  रिक्रूटमेंट प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुई है और 40-45 सरकार का मानक नहीं जो बार बार यह कहा जा रहा है कि नियम बदला मानक अंक तो लगा ही परीक्षा के बाद है परिणाम आने के बाद प्रारम्भ होगा प्रोसेस |

📌  इरशाद सर -पासिंग मार्क 40-45 से 60-65 क्यो किया ?


📌  चंद्रा जी..यही मेरा पॉइंट है कोई कट-ऑफ था ही नही तो सरकार को अधिकार 
लगाने का हक़ है ?

📌 2018 विज्ञापन के सहारे फिक्स और शून्य को समझाते हुए, कोर्ट को दोनों परीक्षा प्रश्न पत्र दिए गए। दोनो क्वेश्चन पेपर (सुपर टेट और 2019 सुपर TET) को चंद्रा सर ने दिए और अंतर दिखाया। 2018 सुपर टेट और 2019 सुपर TET के पेपर को कोर्ट में दिखाते हुए चन्द्रा सर् की इन दोनो में कितना अंतर है। कठिनाई का स्तर बढ़ने की वजह से कट ऑफ बढ़ाया

📌 सब्मीश्न कंप्लीट, कल कालिया स्टार्ट करेंगे


📌 आज कालिया सर नहीं बोल पाए अब कल 27 सितम्बर को 2:15 PM से कोर्ट में 
कालिया सर बहस करेंगे