69000 शिक्षक भर्ती में आज सुनवाई(27 Sep) की पल पल का लाइव अपडेट

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट के सुनवाई की पल-पल लाइव अपडेट

#69000_शिक्षक_भर्ती कोर्ट लाइव अपडेट लखनऊ कोर्ट में आज (27/09/2019) सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश करें, अपडेट इसी पोस्ट निचे दी जाएंगी।  ↓↓
कोर्ट के सुनवाई की पल-पल की लाइव अपडेट
👉69000 केस विवरण (27/09/2019):-
एडिशनल कॉज लिस्ट (लखनऊ खण्ड पीठ बेंच)
कोर्ट नंबर. 1
जज - राजेश चौहान
स्पेशल अप्पिल नंबर. - 156 of 2019
Appellant (अपील करनेवाला)- राघवेन्द्र प्रताप सिंह & Ors
Respondent (प्रतिवादी)- State Of U.P. Thru.Prin.Secy.(Basic Education) Lko.And Ors.
===============================================================
दोस्तों 26/09/2019 की सुनवाई के बाद आज की निर्धारित किया गया था पिछली सुनवाई में AG सर जी और चन्द्र सर के बिच जम कर बहश हुआ, हो सकता है आज कालिया सर स्टार्ट करें और अपना पक्ष रखे|  सुनवाई का सार पढना हो तो-  24sep के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये और 26 Sep के सुनवाई का सार के लिए लिंक पे जाये.
===============================================================

 पल पल की लाइव अपडेट यहाँ पढ़े - 

 📌 69000 शिक्षक भर्ती मामले का केस की सुनवाई 2:15 PM से सुरु होने की संभावना

 📌  जैसे ही केस सुरु होता है यहाँ लाइव अपडेट दी जाएगी..

 📌  एडिशनल का केस.नं 3 टेक हो चूका है, केस नं 1 रिवाइज होने के बाद अपना केश शुरू होगा

 📌  अभी केस सुरु नहीं हुआ है ....

📌  69000 शिक्षक भर्ती  कट ऑफ केस शुरू हो गया, कालिया सर बोलना सुरु किये 


📌  कालिया सर ने कहा की पासिंग मार्क गाइडलाइन्स के अनुरूप है, परीक्षा का परिणाम तो सरकारी आदेश के हिसाब से जारी हो जाना चाहिए था

📌  उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती की रूप रेखा और 7 जनवरी के GO को डिफाइन कर के अपनी बात शुरू करते हुए। और 25 जुलाई की नियमावली पर बोलते हुए सर

📌  कालिया सर- ATRE 2019 की दिशा निर्देशों को विस्तार में बताते हुए

📌  आनंद कुमार का केस एवं रूप रेखा और 7 जनवरी के GO को डिफाइन कर रहे है,

📌  सरकार समय समय से कट ऑफ लगा सकती है Tet में मिनिमम शब्द का मतलब 60% है तो यहां उससे कम कैसे ?
📌  अभी TET की दिशा निर्देशों को समझाते हुए

📌  कालिया सर् के अनुसार- 60-65 किसी पर्टिकुलर वर्ग के लिए नही है एग्जाम में बैठने वाले सभी अभियार्थी के लिए है

📌  बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली 1981 द्वारा पारित अधिकार को बताते हुए की शिक्षक भर्ती की न्यूनतम कट-ऑफ क्या होना चाहिए।

📌  साथ ही साथ 68500 शिक्षक भर्ती और 69000 शिक्षक भर्ती का तुलनात्मक विवरण को कोर्ट के सामने रखते हुए।

📌  90-97 के पक्ष की टीम के सीनियर अधिवक्ताओ का पूरा पैनल कोर्ट रूम में मौजूद |

📌  कालिया सर- जिस परीक्षा का 60% आपके चयन में प्रभवित करेगा, उसके लिए ये कहना कि अगर पहले पता होता तो ज्यादा लाते, ऐसा कही होता है क्या ?

📌  कालिया सर को अभी तक कोई क्रास नहीं किया 


📌  सिंगल बेंच के जज ने ये भी कहा कि बीएड इनवैलीड है 

📌  शिक्षामित्रों को दो बराबर मौके मिले ऐसा नहीं हुआ कि जो पिछले 68500 में फेल हुए वो इसमें एपियर नहीं हुए  शिक्षामित्रो ने दोनों में हिसा लिया |


📌  कालिया सर ने कहा- शिक्षामित्र पहले से सोच कर बैठे हैं कम नंबर लेकर और भारांक जोड़ कर नौकरी ले लेंगे |

📌  ऐसा नही है की 50000 एक और 50000 दूसरी भर्ती में एपियर हुए हैं जो वहाँ फ़ैल है वो भी यहाँ एग्जाम दिये हैं तब सिमिलर कैसे हो गया दोनों 

📌  कालिया सर् बीएड के बारे में समझाते हुए की यह बहुत इम्पोर्टेन्ट केश है आनंद सर जी

📌   कालिया सर् जम कर बोले जा रहे है रुकने का नाम नि ले रहे |

📌  148 पेज का ऑर्डर लेकर उसके एक एक तर्क को बताते हुए, कालिया सर् के तर्क से न्यायालय सहमत होता है या नहीं देखना दिलचस्प रहेगा | आर्डर की खामियां जज साहब को विस्तार से समझाते हुए।

📌  कालिया सर- सिंगल बेंच के आर्डर को समझा रहे है और उसको डिफाइन भी कर रहे है

📌  68500 शिक्षक भर्ती के प्वाइंट पर प्रहार करते हुए, उसका कट ऑफ उसी भर्ती के लिए मान्य होना चाहिए |

📌 पिछली भर्ती के कटऑफ के लिए 68500 का GO साफ कह रहा है कि यह पासिंग मार्क बस इसी परीक्षा के लिए होगा ये पासिंग मार्क रिटर्न्स क्यों?

📌 कालिया सर न्यूनतम और अधिकतम पासिंग मार्क विस्तार से बताते हुए 

📌 कालिया सर बोले जा रहे....

📌  भारत के राजपत्र के अनुसार बीएड भर्ती में शामिल किया गया है

📌 सबसे सही पॉइंट की  68500 में B.ed नहीं था 69000 शिक्षक भर्ती में B.ed को भी शामिल किया गया, तो दोनों शासनादेश एक ही कैसे |

📌  अभियार्थी की कोसिस तो यही होगी की परीक्षा को उत्तीर्ण करना और उसको निर्धारित सरकार करेगी- कालिया सर

📌  टेट एक जनरल परीक्षा है इसलिए उसका उत्तीर्णांक नियम, यह भर्ती परीक्षा है 

📌 वेटेज मिलेगा लेकिन कब जब नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा जब पास करोगे एग्जाम. 

📌 UPTET PASS- 55% 60%, SUPER TET PASS- 60% 65%, सीधी बात बड़ी परीक्षा, बडी कट ऑफ- कालिया

📌 2019 का परिणाम अभी जारी होना बाकी है, बिना उत्तीर्णांक के कैसे जारी होगा- कालिया सर

📌 रूल नंबर 14 का सीधा सीधा उल्लंघन है दो दो छूट (उम्र औरभारांक) के बाद भी अब पासिंग मार्क कम की मांग पूर्णतयः अनुचित है भर्ती में सामान्य के अलावा अन्य सभी अभ्यर्थियो के हितों का होगा, क्या ये अनुचित है 

📌   2019 भर्ती परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर जारी होगा परिणाम जारी करने के लिए उत्तीर्णांक चाहिए |

📌  सिंगल बेंच के आर्डर को तोड़ते हुए अपने कंपाइलेश्न में

📌 7 जनवरी के शासनादेश को जारी करने वाले बिंदु पर आपकी क्या राय है ?(इरशाद सर )

📌 69000 शिक्षक भर्ती  बार बार जज की काउंटर कुएसशनिंग से यह स्पष्ट रूप से दर्शा रही है कि वो बहस को रूल ऑफ द गेम पर रखवाना चाहते हैं। हम प्रारम्भ से कह रहे हैं। मामला क्वालिटी का बाद में आता है पहले रूल ऑफ द गेम कि डॉक्ट्रिन आती है।

📌  कालिया जी अपनी पक्ष को समाप्त किये अब माथुर जी सुरु 

📌  माथुर साहब: आनंद कुमार का आर्डर डिफाइन करते हुए

📌 अच्छी शिक्षा के लिए इनका समयोजन निरस्त हुआ था -माथुर

📌  माथुर सर एक बार फिर आनंद बनाम स्टेट पर प्रहार करते हुए कि सिर्फ वेटेज और उम्र छूट कि बात न कि और कोई रिलेक्स कि बात


📌 जज रूल ऑफ गेम के धरातल सुनना चाह रहे, कोई भी वकील अभी तक जज को फुल सेटिस्फाइड नहीं कर पाया है एग्जाम के बाद पासिंग मार्क्स क्यों |

📌 माथुर सर नियमावली के रूल 2x(1) को अछे से समझाते हुए

📌 माथुर सर 6 -14 साल के बच्चों के लिए क्वालिटी एजुकेशन की बात समझा रहे हैं, आनंद कुमार केस को भी समझा रहे 

📌 सिंगल बेंच में विपक्ष ने 68500 व 69000 शिक्षक भर्ती को एक शाबित किया था और डबल में पक्ष उसे अलग साबित कर रहा माथुर साहब 

📌  माथुर सर शायद सोचे अंग्रेजी में भ्रम हो रहा हो तो हिंदी में बता दिए हैं अति लघु उत्तरीय था 68500 और बहु विकल्पीय है 69000 पूर्व महाधिवक्ता माथुर सर

📌  माथुर सर 22 एमिंडमेंट को समझाते हुए, कहा- ये SM वही याचिकाकर्ता हैं जो 69000 में भी आए हैं और 40/45 की माँग कर रहे हैं ये 68500 में भी 40/45 पास नहीं कर पाए थे।

📌 माथुर सर भारत के राजपत्र जून 2018 को समझाते हुए

📌 पासिंग मार्क तय करना पूर्णतः नियोक्ता का अधिकार है किस स्टेज पर तय करना है यह भी नियोक्ता ही तय करेगा- माथुर सर


📌  एक बार आप परीक्षा तो पास करें वेटेज तब दिया जाएगा: माथुर


📌 माथुर सर् SM के भारांक को समझते हुए कि कैसे ये 90/97 को प्रभावित कर रहा है

📌 अगर ये कट ऑफ 5 जनवरी को लग जाता तो सही था अगर 7 जनवरी को लगा तो गलत कैसे ? विज्ञापन को प्वाइंट करते हुए कि यह उत्तीर्णांक भी सिर्फ इसी भर्ती का है


📌आज कोर्ट स्तगित हुआ अब सुनवाई 1 अक्टूबर 2019 को 2:15 PM से होगा |