69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले पर आज (22 Oct) की पल पल की लाइव अपडेट जानिए

69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले पर आज का (22 Oct) पल पल की लाइव अपडेट सुनवाई की अपडेट जानने के लिए इसी लिंक को करें रिफ्रेश, अपडेट इसी पोस्ट निचे दी जाएंगी।  ↓↓
69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले पर लाइव अपडेट जानिए
👉69000 केस विवरण (22/10/2019):- Additional Cause List - (Lucknow Bench)
केस विवरण:- Court No. 1
जज - पंकज कुमार जैसवाल & इरशाद अली
स्पेशल अप्पिल नंबर. - 156 of 2019
Appellant (अपील करनेवाला)- राघवेन्द्र प्रताप सिंह & Ors
Respondent (प्रतिवादी)- State Of U.P. Thru.Prin.Secy.(Basic Education) Lko.And Ors.
==========================================================
दोस्तों 27/09/2019 की सुनवाई के बाद आज की निर्धारित किया गया था पिछली सुनवाई में जम कर बहश हुआ था पुराने सुनवाई का सार पढना हो तो-  24sep के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये,  26 Sep के सुनवाई का सार के लिए लिंक पे जाये. 27sep के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 16 Oct के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये
=========================================================

 पल पल की लाइव अपडेट यहाँ पढ़े - 

 📌  69000 शिक्षक भर्ती में आज समय 02:15 से सुनवाई प्रारम्भ होगी

 📌  बेसिक स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में राज्य सरकार समेत अन्य अभ्यर्थियों की स्पेशल अपीलों पर फाइनल सुनवाई कोर्ट में होगी - देखें केस विवरण

 📌  डेली कॉज के एक केस के बाद सम्भव है केस टेकअप होगा

2:32 PM  📌  तिवारी सर कोर्ट रूम में मौजूद 90/97 के पैनल के साथ, फाइनली तिवारी सर बहस का शुभारंभ किये

2:40 PM  📌  तिवारी जी ने आगे की बहस की शुरू,1 दिसम्बर के विज्ञापन में कोई कटा-आफ का जिक्र नहीं तो रिजल्ट कैसे जारी हो

2:45 PM  📌  इलाहाबाद के और लखनऊ के जजमेंट में कुछ कट ऑफ का जिक्र है और वो कट ऑफ 7 जनवरी ‌को लागू किया गया |

2:50 PM  📌  सिंगल बेंच के अनुसार उन्होंने ATRE 2019 में ATRE 2018 का नियम लगा दिया,

2:53 PM  📌  कोर्ट के समक्ष कुछ महत्वपूर्ण केस ऑर्डर तिवारी सर द्वारा रखे गए ।

2:55 PM  📌  तिवारी सर- दोनों भर्ती की बात को समझा रहे है

2:55 PM  📌  7 जनवरी के शासनादेश की वैधता पर बहस करके बताते हुए कि यह बेसिक के विभाग से जारी हुआ.
2:55 PM  📌  माई लार्ड क्यों यह मिनिमम है? तिवारी जी ने पूछा

2:56 PM  📌  पेज 55,रूल 2x की समानता कोर्ट ऑर्डर के माध्यम से समझा रहे हैं तिवारी सर, सिंगल बेंच ने अपैक्स कोर्ट की भी अवमानना की है ख़त्म करके।
2:56 PM  📌  सरकार को अधिकार समय समय पर न्यूनतम आहर्ता अंक में परिवर्तन करने

3:07 PM  📌 यदि न्यूनतम शून्य की तरह होना चाहिए और शून्य की अनुमति नहीं दी जा सकती है - तिवारी सर
3:07 PM  📌  सिंगल बेंच में इमोशनल कार्ड खेलकर हमारे याचियों के विपक्षियो ने गुमराह करके भारांक के साथ कम पासिंग मार्क भी मांग लिया था SC का ऑर्डर ऐसा नहीं है।
3:07 PM  📌  सिंगल बेंच पिटीशन लिखने की मांग से परे कैसे फैसला नहीं दे सकती है 40-45 का फैसला डिमांड नहीं था ।
3:10 PM  📌  तिवारी साहब से अच्छा तर्क चल रहा है

3:10 PM  📌 पंकज सर टू तिवारी जी पुराने परीक्षा कि बात हो चुकी है, तिवारी सर हम अपने तरह से रखना चाहते हैं
3:11 PM  📌  शिक्षामित्र का कहना है अधिक अंक हमें बाहर करने के लिए लगाया गया तो पिछली बार में क्या कोई शिक्षामित्र फेल नहीं हुआ |
3:11 PM  📌  जब हम नई परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो नियम पुरानी परीक्षा के कैसे लग सकते हैं

3:12 PM  📌  उन्होंने नियम की वैधता को चुनौती नहीं दी है, अगर वे एंट्रेंस परीक्षा पास करते हैं, तो उन्हें निश्चित रूप से वेटेज मिलेगा
3:13 PM  📌  अगर आप कैरियर के प्रति गम्भीर हैं तो आप अधिकतम का प्रयास करेंगे सर सिंगल बेंच ने क्या सोचकर कंसीडर किया इस पर प्रश्न चिन्ह है वही ऑर्डर सस्टेन नहीं किया जा सकता है ।
3:22 PM  📌  पिछली परीक्षा में जिस कटऑफ पर असफल हुए इस बार परीक्षा बदलने के बाद वही कटऑफ की मांग करना पूर्णतः अनुचित है।
3:22 PM  📌  शिक्षा का उद्देश्य क्या है? तिवारी जी आप बताइए

3:23 PM  📌  जब आप एक छोटे से बच्चे को समाज के लिए तैयार करते हैं तो क्या उसके लिए सबसे अच्छे का प्रबंध करते है न |
3:23 PM  📌 यहां पर विरोधियों को लिबर्टी के आधार पर उन बच्चों के बीच जाना है जो समाज के निर्धारक है, सरकार ने कहा तुम सब 90/97 पास करो सबको 25% भारांक देंगे
3:25 PM  📌  पिछली भर्ती का विज्ञापन और 2019 का विज्ञापन पढ़ते हुए नई गाइडलाइन जारी हुई 1 दिसम्बर को |
3:26 PM  📌  दोनों विज्ञापनों में साफ लिखा है कि यह कट ऑफ इसी भर्ती के लिए मान्य है

3:27 PM  📌  अब तो Point पंकज सर को भी याद हो गए हैं तिवारी सर के पहले विज्ञापन के बिंदु सर ही बता रहे हैं.
3:28 PM  📌  68500 परीक्षा ओएमआर शीट्स पर नहीं था, वह सब्जेक्टिव परीक्षा थी यह 69000 बहुविकल्पीय है तिवारी सर प्रमाण दोनों GO
3:28 PM  📌  
जब आप परीक्षा में शामिल हुए थे तो आपको पता था कट ऑफ नहीं है और रिजल्ट जारी करने के लिए कोई कट ऑफ तो होगी ही
3:28 PM  📌  
7 जनवरी का शासनादेश अपने तय मानकों के अनुरूप जारी किया गया और सिंगल बेंच ने बिना किसी अधिकार के इसे रद्द कर दिया और 40-45 का आदेश कोर्ट के विरुद्ध जा के दिया जो कि अपैक्स कोर्ट में पेंडिंग है।
3:29 PM  📌  सिंगल बेंच में यह तर्क की कट-ऑफ सिर्फ एक वर्ग शिक्षामित्रों को फेल करने के लिए लगायी गयी, कहा तक सही जबकि प्रतिभागी 4.10 लाख थे और कटऑफ सबके लिए समान रूप से लागू होनी थी लेकिन 68500 में कट-ऑफ कम थी फिर ये असफल क्यो हुए।
3:30 PM  📌  सुप्रीम कोर्ट द्वारा आनन्द कुमार केस में दिए गए सारे आदेश उम्र में छूट, भारांक सब इन्हें प्रदान किया जा रहा लेकिन सामान्य प्रक्रिया तो इन्हें पूरी करनी पड़ेगी जैसे शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पास करना।
3:32 PM  📌  कट ऑफ को 20% बढ़ाकर बताने के ये कारण कि objective vs subjective सही नहीं, उस पर तिवारी जी समझाते कि कैसे वहां 1/4 कि प्रायिकता होती है बीएड के बचाव में बहस करते हुए
3:34 PM  📌  सिंगल बेंच में कहा गया कि बीएड को शामिल करने के कारण कट ऑफ बढ़ाया गया |

3:34 PM  📌  सरकार ने कहा तुम सब 90/97 पास करो सबको 25% भारांक देंगे- तिवारी सर।जो पूछता ज़्यादा है,उसी को समझ में भी आता है, तिवारी जी तो इरशाद सर के सारे डाउट क्लीयर करे दे रहे हैं।
3:40 PM  📌  तिवारी जी तो इरशाद सर के सारे डाउट क्लीयर करे दे रहे हैं, मज़ेदार बहस चल रही है

3:43 PM  📌  सिंगल बेंच में कहा गया कि बीएड को शामिल करने के कारण कट-ऑफ बढ़ाया, BED जो कि सुपीरियर क्वालीफिकेशन है यदि वह परीक्षा में शामिल हुए तो उनके क्वालिटी मार्क तो जुड़ने ही थे
3:45 PM  📌  बीटीसी बीएड जो दोनों सरकार द्वारा स्वीकृत हैं कोई क्वालिटी पॉइंट नहीं पा रहे है फिर भी पक्ष में हैं। जिन्हें भारांक मिल रहा वो विपक्ष में क्यों ? तिवारी सर
3:45 PM  📌  नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) न होने के कारण गेस मारने की प्रवित्त भी परीक्षा में प्रभावी थी। सही आंसर न पता होने पर सम्भावना के आधार पर लगाये गए आंसर भी फायदा पहुँचा सकते हैं ऐसे में पासिंग मार्क रखना गलत होगा - तिवारी सर
3:45 PM  📌  अनिल तिवारी जी कोर्ट को गुमराह करने के भरपूर प्रयास में सिंगल बेंच वाली ही बहस दोहराते हुए कोर्ट का कड़ा रुख आपके पास परीक्षा के बाद पासिंगमार्क तय करने का कोई ठोस साक्ष्य सबूत हो तो प्रस्तुत करे अन्यथा कोर्ट के बेशकीमती समय को बर्बाद न करे! टीम रिजवान
3:55 PM  📌  आनन्द कुमार के केस में जो दिया है देंगे लेकिन पहले अग्नि परीक्षा लेंगे...देश के भविष्य का सवाल है तिवारी सर
3:59 PM  📌  तिवारी जी की सकारात्मक बहस जारी!बीच-बीच में जज साहब द्वारा किये गए सभी प्रश्नों का उत्तर देकर संतुष्ट करते हुए।
3:59 PM  📌  जब आपकी सेवाओं के कारण आपको 25% मिल रहा तो न्यूनतम आहर्ता अंक को पार तो करेगा

4:05 PM  📌  जब पोस्ट्स की विज्ञप्ति आएगी सिलेक्शन प्रोसेस तभी शुरू माना जाएगा।इसलिए परिणाम जारी करने की अनुमति एक्सपर्ट्स द्वारा तय मानक पर हो |
4:08 PM  📌  लिखित में भी कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स और ऑर्डर पुनः जमा कराए गए ।तिवारी सर ने कहा सिंगल में हमारी बहस नोट की गई और फाइनल ऑर्डर में संकलित नहीं कि गई एक हद तक वह भी अस्वीकार्य है ।
4:08 PM  📌  कोर्ट उठने वाली थी 10 मिनट तिवारी सर द्वारा और मांगा गया। फाइनल सबमिशन तिवारीसर का की40 45किसी कीमत पर सस्टेन नही किया जा सकता बाकी गुणवत्ता को देखते हुए आप तय करें क्या उचित क्या अनुचित
4:08 PM  📌  तिवारी सर सबमिशन पूरा, विपक्ष से उपेंद्र मिश्रा जी अगली डेट को करेंगे बहस, उपेंद्र जी 6 nov से करेगे बहस शुरू
 4:08 PM  📌  उपेंद्र मिश्रा जी ने तैयारी की आड़ लेते हुए समय मांगा जिसके बाद अगली सुनवाई 6 नवंबर नियत की गई ।
 4:08 PM  📌  अगली तारीख 6 नवम्बर 2019 समय 02:15PM मुकर्रर की गई है