बस को ही बना दिया क्लासरूम स्कूल भवन में जगह की कमी पे

अब इसे देश में शिक्षा के खस्ता हालात का परिणाम कहें या विपरीत परिस्थितियों में भी पढ़ने-पढ़ाने की जिद। नजरिए अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन ये पहल सराहनीय जरूर है। जब स्कूल के भवन में छात्रों के बैठने और पढ़ने के लिए जगह की कमी हो गई, तो सरकार ने एक बस को ही स्कूल में बदल दिया। पहियों पर चलने वाली इन कक्षाओं (School on Wheels) की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश में की गई है। अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में प्रशासन ने एक पुरानी बेकार पड़ी बस को क्लासरूम का लुक दिया है। बस की सीटें हटाकर इसमें टेबल, कुर्सियां और स्टेशनरी सजा दिए गए हैं।
बस को ही बना दिया क्लासरूम स्कूल भवन में जगह की कमी पे