1.24 लाख शिक्षामित्रों के संबंध जानिए क्यों नहीं हो सकी सुनवाई

सभी शिक्षामित्र भाई बहनों को भोला शुक्ला का नमस्कार मित्रों आपको अवगत कराना है कि जैसा पूर्व में निर्धारित दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को हमारे केस की सुनवाई देश की सबसे बड़ी अदालत में होनी थी और वह नियत निश्चित समय पर हुई |

जिसमें माननीय वकील साहब द्वारा कोर्ट को अवगत कराया गया कि राज्य सरकार की सक्रियता बराबर बनी हुई है परंतु एमएचआरडी की सक्रियता किसी भी प्रकार से समझ से बाहर हो रही है जिस पर कोर्ट में जज महोदय ने कड़ा रुख अपनाते हुए, 2 सप्ताह का समय वह 2 सप्ताह रिमाइंडर लगाने के लिए समय निश्चित किया गया इसी आशा और विश्वास के साथ मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हम लोग किसी भी प्रकार से शिथिलता नहीं बरतेगे और ना ही किसी के साथ शिथिलता बरतने दी जाएगी यह किसी को अधिकार भी नहीं है कि किसी अपग्रेड शिक्षामित्र भाई बहन के साथ खिलवाड़ करें भविष्य में अगर कोई भी चेहरा कोई भी व्यक्ति अगर इन किसी भी प्रकार की गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो हमें विश्वास है तुरंत उसके खिलाफ अपग्रेड भाई बहन कड़ा रुख अपनाते हुए कठोर से कठोर निर्णय लेना सुनिश्चित करेंगे इसी आशा के साथ एक बार पुनः आप सभी के आपका भोला शुक्ला बस्ती की तरफ से सुभ कमाना |
1.24 लाख शिक्षामित्रों के संबंध जानिए क्यों नहीं हो सकी सुनवाई