69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले पर आज (27 Nov) की पल पल की लाइव अपडेट जानिए

#69000_शिक्षक_भर्ती कटऑफ मामले पर आज का (27 Nov) पल पल की लाइव अपडेट सुनवाई की अपडेट जानने के लिए इसी लिंक को करें रिफ्रेश, अपडेट इसी पोस्ट निचे दी जाएंगी।  ↓↓
69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले पर लाइव अपडेट जानिए
↓↓
👉69000 केस विवरण (27/11/2019):- Additional Cause List - (Lucknow Bench)
केस विवरण:- Court No. 1
जज - पंकज कुमार जैसवाल & इरशाद अली
स्पेशल अप्पिल नंबर. - 156 of 2019
Appellant (अपील करनेवाला)- राघवेन्द्र प्रताप सिंह & Ors
Respondent (प्रतिवादी)- State Of U.P. Thru.Prin.Secy.(Basic Education) Lko.And Ors.↓↓

 पल पल की लाइव अपडेट यहाँ पढ़े - 

 📌  69000 शिक्षक भर्ती में आज लंच के बाद लगभग 3:15 PM से सुनवाई प्रारम्भ होगी. 93 फ्रेश केस कोर्ट उठने के बाद अपनी कोर्ट बैठेगी, 

 📌  कोर्ट नंबर 1 उठ चुकी है,जल्द ही स्पेशल बेंच में अपने केस की सुनवाई होगी

 📌  केस शुरू हो गया है, उपेन्द्र नाथ मिश्रा ने शुरुवात किया, आनंद कुमार पर समझाते हुए

 📌  फिर वही राग 1999 में 10000 शिक्षामित्र थे अब के समय में 172000 हैं

 📌  दोनों भर्ती एक दिखाने का प्रयास, जब समायोजन निरस्त हुआ तब सिर्फ TET का प्रावधान था

 📌  जो कंपाइलेस्न उपेंद्र सर द्वारा दिया गया उसका पेज नं ही गलत था

 📌  अभी तक टी॰ई॰टी॰ पर ही नियुक्ति होती थी अब ए॰टी॰आर॰ई॰ कहाँ से आ गया।

 📌  इनका कहना है कि एक तरह से सिर्फ और सिर्फ टेट ही परीक्षा है पुनः एक बार कोर्ट कहते हुए ये क्या बात है ?


 📌  जज साहब ने कहा:-सबको लिया गया आपको क्या अब दिक्कत हुई इग्ज़ाम तो शोर्टलिस्ट करने के लिया लिया गया
 📌  परीक्षा कराई गई है कि कैंडीडेट को शार्टलिस्ट कैसे किया जाए- कोर्ट

 📌  उपेंद्र मिश्र ने बी. एड को सेकंड वरीयता की मांग की।


 📌  ये पद सिर्फ और सिर्फ शिक्षामित्रों के हैं क्योंकि उनका समायोजन निरस्त हुआ


 📌  हमारे पास आखिरी मौका ।पंकज सर ने कहा रिपीट ना करे ये सब।


 📌  68500 में 40/45 था तो  69000 में हमारा माइंड सेट 40/45 के लिए था


 📌  69000 परीक्षा में अभ्यर्थियों को शोर्ट लिस्ट करने के लिए एक पासिंग मार्क जरूरी - कोर्ट


 📌  इरशाद सर ने कहा 40/45 तो सिर्फ उसी के लिए था फिर कैसे, क्या यह 60-65 शिक्षामित्रों के लिए ही था


 📌  आप चाहते हैं कि शिक्षामित्र वेटेज के सहारे पास हो जाएं - इरशाद सर


 📌  69,000-अब तक कि सारी बहस.इस बात पर केंद्रीत है कि "सर इनका आखिरी मौका है।"


 📌  20वां संसोधन दिखाते हुए इस संसोधन के हिसाब से बीएड है ही नही, इसका मतलब संख्या फर्जी है जिसको हम पर थोपा जा रहा है

 📌  तीन लाख बीएड के लोगो के आने  से संख्या बढ़ गई जो मानक में नही हैं

 📌  सब्जेक्टिव आसान अब्जेक्टिव कठिन बताने में जुटे मिश्रा जी!, मिश्रा जी फिर भटके 20वे संसोधन पर बीएड हैं ही नही ऐसा कुछ

 📌  इरशाद सर् के सवाल आज रुक ही नही रहे हैं।ई टू अंडरस्टैंड मिश्रा जी टीचर और ट्रेनी टीचर का सहारा लेकर बीएड को घेर रहे थे ,

 📌  इरशाद सर टू मिश्रा तो आपका क्या जाता है ?

 📌  आप क्या कहना चाहते हो कि बीएड इलेजिबल ही नहीं है - इरशाद सर

 📌  इरशाद सर् ने पूछा कि क्या बीएड कैंडिडेट

 📌  अप्लाई करने के काबिल नही है क्या

 📌  बी एड संशोधन के मुद्दे पर इरशाद सर ने कहा- The government has power to excise the rules at any stage मिश्रा जी
 📌  इरशाद सर् ने मिश्रा जी से पूछा क्या बीएड वाले अप्लाई नहीं कर सकते है।


 📌  Irshad sir :Is this your submission that B Ed is not valid for this recruitment?
Mishra: no sir, no sir, no sir...


 📌  मिश्रा जी का जावब बीएड वाले असिस्टेंट टीचर के लिए न अप्लाई करके वो ट्रेनी टीचर के लिए अप्लाई कर सकते है।

 📌  मिश्रा जी कह रहे है कोर्ट सुनवाई के दौरान सरकार ने 3 संसोधन कर दिए है जो गलत है

 📌  69000 मामला-पासिंग मार्क को छोड़ कर सब पर बहस कर रहे है मिश्रा जी


 📌  समय कम कर दिया गया क्वेश्चन ज्यादा थे यह कौन सा तर्क हुआ टीईटी में भी तो ऐसा ही होता है टीईटी कितने घंटे का होता है????
 📌  बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार अध्यापक बनने की योग्यता की बात कोर्ट को समझा रहे हैं


 📌   एजिबिलटी क्राइट एरिया अमेंडमेट


 📌  आफ्टर बि्रज कोर्स दे बी कम टीचर, वन डायेक्ट टीचर


 📌  ट्रेनी टीचर: 6मंथ स्पेशल ओवर ब्रिज


 📌   इरशाद 6 माह का ब्रिज कोर्स अमेंडमेंट मे लिखा है।नियुक्ति के बाद


 📌  इरशाद सर् के सवाल नहीं रुकने वाले हैं। मिश्रा जी की बातों से जज साहब सहमत नहीं हो रहे है।


 📌  पिछला कट ऑफ उसी भर्ती के लिए था।


 📌  बीएड सेफ: स्टेट के पास पावर होता है amendment को पुरानी डेट से लागू कारने का- इरसाद सर


 📌  बीएड को ट्रेनी टीचर प्रूफ करने में मिश्रा जी लगे हैं।

 📌   आज की बहस हुई समाप्त, कोर्ट उठी, कल फिर 3:00 PM से सुनवाई होगी ।


==============================================================
दोस्तों पुराने सुनवाई का सार पढना हो तो-  24sep के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये,  26 Sep के सुनवाई का सार के लिए लिंक पे जाये. 27sep के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 16 Oct के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 22 Oct के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 06 Nov के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 20 Nov के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 26 Nov के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, ↓↓
=========================================================