69000 शिक्षक भर्ती की कल (6 Nov) की अपडेट जानिए लीगल टीम की तरफ से

डेली कॉज लिस्ट में दूसरे नम्बर पर लिस्टेड केस अपने समय से आज टेक अप हुआ और टेकअप के बाद चन्द्रा सर की ओर से ये प्रस्ताव रखा गया कि पार्ट हर्ड बेंच का गठन करके 69000 शिक्षक भर्ती के मामले को सुना जाए क्योंकि नए जज साहब न तो मामले की गम्भीरता से परिचित हैं और न उन्होंने 3 पक्षों की बहस को सुना है इसलिए पुरानी बेंच की मांग पंकज सर के समक्ष रखी गई ।
जानिए लीगल टीम की तरफ से
*साथियो चूंकि हम सब जानते हैं कि इरशाद सर ने मामले को बेहतर तरीके से सुना व समझा है इसलिए मामला उनके सम्मुख ही चले वह बेहतर होगा अतः इस प्रस्ताव का समर्थन हमारी ओर से भी किया गया ।बाद में LP मिश्रा सर ने भी मांग से सहमति जताई और फिर पंकज सर ने सँयुक्त रूप से प्रार्थना पत्र देने को कहा और मामले को 13 तारीख को सुनवाई के लिए लगा दिया ।*

*चूंकि बेंच परिवर्तन के लिए सभी पक्षो की सहमति जरूरी होती है इसलिए सुनवाई के पहले ऐसा प्रयास सफल होता इसमें सन्देह था अतः आज उक्त घटनाक्रम को दरकिनार करके सकारात्मक पहलू के तौर पर ले सकते हैं कि मिश्रा जी ने स्वीकार किया उनका पक्ष 2 से 3 दिन ही बोल पायेगा अगर उनकी बात को सत्य माने तो भी और न माने तो भी केस निर्णयकारी मोड़ पर है और आगामी सुनवाई पर मामले के जल्द निस्तारण की अपील भी की जाएगी ।*

*अपने मामले में बमुश्किल 5 सुनवाई शेष हैं जो लगातार हो जाएं तो उस सप्ताह ऑर्डर रिजर्व हो जाए और समयांतराल पर हुई तो कुछ समय और लग सकता है लेकिन इस माह में इस आपाधापी पर विराम लग जाएगा क्योंकि छुट्टियां कम हैं और कोर्ट सामान्य से ज्यादा दिन खुला है अतः ऐसी उम्मीद आप रख सकते हैं ।*

*टीम पुनः एक नए सिरे से अधिकारियों और मंत्रियों के सम्पर्क में समय समय पर रहेगी जिस से सरकार की ओर से अंत मे अगर कुछ और बेहतर हो सके तो उसको फलीभूत कराया जा सके फिर वह सरकारी पक्ष की ओर से निवेदन हो या केस के अंत मे थोड़े समय के लिए #AG की उपस्थिति ।*