69000 शिक्षक भर्ती के आज (18 Jan) सुनवाई कोर्ट का लाइव अपडेट यहाँ से जानिए

#69000_शिक्षक_भर्ती कटऑफ मामले पर आज का (18 Jan) पल पल की लाइव अपडेट सुनवाई की अपडेट जानने के लिए इसी लिंक को करें रिफ्रेश, अपडेट इसी पोस्ट निचे दी जाएंगी।  ↓↓
69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले कोर्ट
↓↓
👉69000 केस विवरण (18/01/2020):- Additional Cause List - (Lucknow Bench)
केस विवरण:- Court No. 1
जज - पंकज कुमार जायसवाल & मा0 जस्टिस नरेंद्र कुमार जोहरी
स्पेशल अप्पिल नंबर. - 156 of 2019
Appellant (अपील करनेवाला)- राघवेन्द्र प्रताप सिंह & Ors
Respondent (प्रतिवादी)- State Of U.P. Thru.Prin.Secy.(Basic Education) Lko.And Ors.↓↓
=============================================================

 पल पल की लाइव अपडेट यहाँ पढ़े - 

 📌  सुनवाई आज लखनऊ खंडपीठ 18-01-2020 कोर्ट न-1

 📌  कोर्ट नंबर 1 बैठ गयी है अभी फ्रेश केस सुने जा रहे हैं।

 📌  फ्रेश केस खत्म हो चुके हैं और एडिशनल में 2 नम्बर का केस सुना जा रहा है।।अपना केस डेली कॉज लिस्ट में 10 वें नम्बर पर लगा है।
 📌  9 फ्रेश के बाद एडिशनल टेकअप, 10वें नम्बर पर लगा अपना केस इनके बाद उठाया जाएगा ।

 📌  डेली कॉज लिस्ट की सुनवाई शुरू, 8वां चल रहा है। जल्द आएगा अपना नंबर

 📌  69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ केस की सुनवाई शुरू

 📌  लगातार तर्कों को रिपीट करने के लिए उपेंद्र मिश्रा पर पंकज सर की सख्त टिप्पणी और उनके तर्क को भी खारिज किया कि अभी हमने पक्ष न रखा है तो कंटिन्यू न किया जाए ।
 📌  जस्टिस पंकज जायसवाल विपक्षी अधिवक्ता भदौरिया से काफी नाराज बार-बार रिपीट अरगुमेंट करने को मना किया लिखित सबमिशन सबमिट करें

 📌  अपनी तरफ से मात्र एक अधिवक्ता की बहस होगी बाकी सबका लिखित सबमिशन सबमिट होगा।

 📌  मात्र एक अधिवक्ता की बहस होगी बाकी सबका लिखित सबमिशन सबमिट होगा.

 📌  सुप्रीमकोर्ट के 6 माह के अंदर भर्तियों की गुत्थी सुलझाने सम्बन्धी निर्देश से भी कोर्ट को अवगत कराया गया । मामले की गम्भीरता से पंकज सर ने भी सहमति जताई । अगली तारीख से मामले की सुनवाई जारी रहने की संभावना ।
 📌  शिक्षक भर्ती की अगली सुनवाई 23 जनवरी को |

 📌  23 जनवरी को सुनवाई होगी और नई बेंच में होगी, केस लगातार सुना जाएगा |

 📌  केस के जल्दी निस्तारण के लिए पंकज सर का लिखित सबमिशन देने सम्बन्धी निर्देश ।

 📌   विपक्ष के अधिवक्ताओं द्वारा रिपीट आर्गुमेंट के द्वारा केस को लम्बा खींचने के लिए भी कोर्ट नाराज।

 📌   सरकारी CSC पैनल को भी पक्ष रखने के लिए बोला गया

आज सुनवाई की अपडेट को बीएड टीम ने भी प्रस्तुत किया है बीएड टीम की तरफ से अपडेट जरुर पढ़े इसमे 69000 शिक्षक भर्ती केस की दिशा और दशा के बारे में दिया गया है |


==============================================================

दोस्तों पुराने सुनवाई का सार पढना हो तो-  24sep के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये,  26 Sep के सुनवाई का सार के लिए लिंक पे जाये. 27sep के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 16 Oct के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 22 Oct के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 06 Nov के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 20 Nov के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 26 Nov के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 27 Nov के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये,  28 Nov के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये, 04 Dec के सुनवाई का सार  के लिए लिंक पे जाये
=========================================================
इस पोस्ट की डिटेल्स यहाँ से ली गई है 69000 शिक्षक भर्ती केस अपडेट |