दिल्ली चुनाव परिणाम 2020 Live: दिल्ली चुनाव नतीजों के रुझानों का पल पल अपडेट जानिए

दिल्ली चुनाव परिणाम 2019 Live:-
पार्टी
आगे
जित
कुल
भाजपा (BJP)
0
08
08
कांग्रेस (INC)
0
0
0
आप (APP)
0
62
62
अन्य (OTH)
0
0
0





18:07 राहुल गांधी ने दी बधाई
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत पर बधाई दी है.

18:04 दीक्षित बोले- हम लड़ाई में नहीं थे
कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा कि पार्टी का प्रदर्शन आश्चर्यजनक नहीं है. हम कहीं नहीं थे. हमने शीला दीक्षित के कामों को दिखाने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से सुभाष चोपड़ा को वास्तव में देर से जिम्मेदारी दी गई. पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने पिछले 6-7 साल में शीला दीक्षित का अपमान किया तब भी जब हम सत्ता में थे. अगर आप एक तरफ ऐसा करते हैं, तो कांग्रेस की हार में एक भूमिका निभाते हैं.

17:58 चांदनी चौक से अलका लांबा हारीं
चांदनी चौक विधानसभा सीट से प्रह्लाद सिंह साहनी ने जीत दर्ज की है. यहां दूसरे नंबर पर बीजेपी के सुमन गप्ता और तीसरे पर अलका लांबा रहीं. 

17:32 हनुमान मंदिर पहुंचे केजरीवाल
दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीते के बाद अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे हैं.

17:32 बग्गा खोलेंगे सेल्फ डिफेंस कोचिंग सेंटर
हरिनगर से बीजेपी उम्मीदवार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि मैं अगले 30 दिनों में अपनी विधानभवन में लड़कियों के लिए फ्री सेल्फ डिफेंस कोचिंग सेंटर खोलूंगा. मैंने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था. उन्होंने कहा कि मैं भले चुनाव हार गया हूं, लेकिन मैं अपने वादे को पूरा करने की कोशिश करूंगा.

17:10 इस्तीफे पर मनोज तिवारी बोले- आगे देखेंगे
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मैं मतदाता को धन्यवाद देता हूं. सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की थी, उनको साधुवाद. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी और कहा कि वो दिल्ली की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे. हमारी अपेक्षा खरी नहीं उतरी, इसकी हम समीक्षा करेंगे. हालांकि बीजेपी का 2015 के मुकाबला वोट प्रतिशत बढ़ा है. पार्टी को 40 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं, इस्तीफे के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि आगे देखेंगे.

16:18 गांधी नगर से बीजेपी के अनिल वाजपेई जीते
गांधी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के अनिल वाजपई करीब 6 वोटों से जीत गए हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नवीन चौधरी दूसरे और कांग्रेस अरविंदर सिंह लवनी तीसरे स्थान पर रहे.

16:15 समर्थकों के बीच आए अरविंद केजरीवाल
प्रचंड जीत हासिल करने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने समर्थकों के बीच आए. यहां अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों कमाल कर दिया आप लोगों ने, दिल्ली वालों ने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया है. उन्होंने कहा कि कि दिल्ली के लोगों ने संदेश दिया कि वोट उसी को जो स्कूल बनवाएगा, जो मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगा.

15:26 देशभर से केजरीवाल को मिल रही हैं बधाई...
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, डीएमके के एमके स्टालिन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी.

14:47 कड़े संघर्ष के बाद जीते मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनाव जीत लिया है. शुरुआती राउंड में भाजपा यहां बढ़त बना रही थी, लेकिन अंत में मनीष सिसोदिया ने जीत हासिल कर ली.

14:04 उपराज्यपाल ने भंग की पुरानी विधानसभा
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा को भंग किया. अब नए चुनाव नतीजों के साथ नई विधानसभा का गठन किया जाएगा

14:03 चुनाव नतीजों पर बोले परवेश वर्मा- फ्री के लालच में बह गए दिल्ली वाले
चुनाव नतीजों पर बोले परवेश वर्मा- फ्री के लालच में बह गए दिल्ली वाले

13:27 अमित शाह के पोस्टर लहराकर AAP कार्यकर्ताओं ने पूछा- करंट लगा क्या?
अमित शाह के पोस्टर लहराकर AAP कार्यकर्ताओं ने पूछा- करंट लगा क्या?

13:03 केजरीवाल को मिलने लगी जीत की बधाई
आम आदमी पार्टी की जीत पर अब बधाई मिलनी शुरू हो गई हैं. डीएमके नेता एमके स्टालिन ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी.

12:24 आम आदमी पार्टी के दफ्तर में शुरू हो गया जश्न...
आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर जीत का जश्न शुरू हो गया है. अभी पार्टी के नेता संजय सिंह सभा का संबोधित कर रहे हैं और भाजपा पर निशाना साधना जारी है. संजय सिंह ने कहा कि अमित शाह की सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूरी ताकत लगाई, लेकिन दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे केजरीवाल को बहुमत दिलवाया.

11:41अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट का क्या हाल है?
11:28 रुझानों में AAP की सरकार, पटपड़गंज सीट पर मनीष सिसोदिया पीछे
दिल्ली की पटपड़गंज सीट से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं.

11:12 दिल्ली में घटने लगी है भाजपा की बढ़त
दिल्ली में नतीजों की तस्वीर एक बार फिर बदलती दिख रही है. आम आदमी पार्टी की बढ़त मजबूत होती जा रही है और अब वह 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं बीजेपी 21 सीटों से घटकर 14 पर आ गई है.
11:04 डिप्टी CM मनीष सिसोदिया वोटों 70 सीटों से आगे
मनीष सिसोदिया सिर्फ 70 वोटों से आगे चल रहे हैं.
सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से पीछे चल रहे हैं, BJP उम्मीदवार आगे.
विश्वास नगर से AAP के दीपक सिंगला आगे चल रहे हैं.
चांदनी चौक से कांग्रेस की अलका लांबा अभी पीछे चल रही हैं.
ओखला से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान बढ़त बनाए हुए हैं.
बाबरपुर से दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय आगे चल रहे हैं.
10:53 नतीजों के दिन छा गया मफलरमैन
चुनावी नतीजों के दिन एक तस्वीर जो सबसे ज्यादा वायरल हो रही है वो है ‘मिनी मफलरमैन’ की. आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक छोटा बच्चा अरविंद केजरीवाल के लुक में सुर्खियां बटोर रहा है.
10:32 दिल्ली की सीटों का क्या है ताजा हाल?
बवाना में भाजपा के रविंदर कुमार आगे चल रहे हैं.
चांदनी चौक से AAP प्रहलाद सिंह आगे, अलका लांबा पीछे.
हरिनगर विधानसभा सीट से तजिंदर बग्गा पीछे चल रहे हैं, आप के राजकुमार आगे.
10:25 'हनुमान का बज गया डंका, पाखंडियों की जल गई लंका'
रुझानों को देखकर आम आदमी पार्टी उत्साह में है. AAP के सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया है कि हनुमान का बज गया डंका, पाखंडियों की जल गई लंका. जय बजरंग बली.
10:23 दिल्ली की चांदनी चौक सीट का क्या है हाल?
दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट पर कांग्रेस की अलका लांबा काफी पीछे चल रही हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, पहले राउंड में अलका लांबा को 159 वोट तो वहीं आम आदमी पार्टी के प्रह्लाद सिंह को 5997 वोट मिले हैं

10:16 क्या है तजिंदर बग्गा की हरिनगर सीट का हाल?
दिल्ली की हरिनगर सीट से भाजपा के तजिंदर बग्गा पीछे चल रहे हैं. यहां AAP के राजकुमार ढिल्लौन आगे चल रहे हैं.
09:55 दिल्ली में बढ़ा बीजेपी का वोट प्रतिशत...
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को अभी तक 49 फीसदी और BJP को 44 फीसदी वोट मिले हैं.
09:49 09.48 AM बजे तक क्या है सीटों का हाल?
रुझानों में भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ बढ़ता हुआ दिख रहा है. बीजेपी अभी तक 19 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं AAP काफी आगे 51 सीटों पर आगे चल रही है. पिछली बार की तरह कांग्रेस अभी भी 0 पर ही है.
09:44 रुझानों में लगातार बढ़ रहा है बीजेपी का आंकड़ा
कालकाजी सीट से आतिशी पीछे चल रही हैं और बीजेपी के धरम सिंह आगे चल रहे हैं.
तुगलकाबाद में भाजपा अभी 76 वोटों से आगे चल रही है.
मुंडका विधानसभा सीट से भी भाजपा के मास्टर आजाद आगे हैं.
09:40 दिल्ली की खास सीटों का कुछ ऐसा है हाल
बल्लीमारान सीट पर बीजेपी आगे
बवाना सीट पर भी बीजेपी आगे
गोकलपुर सीट से AAP आगे
ग्रेटर कैलाश से AAP आगे
जनकपुरी से BJP आगे चल रही है.
09:31 ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज आगे
दिल्ली की ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज अभी आगे चल रहे हैं. सौरभ भारद्वाज अभी तक 1505 वोटों से आगे चल रहे हैं.
09:20 रुझानों को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने मानी हार
शुरुआती रुझानों को देखते हुए कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने ट्वीट किया है कि मैं अपनी हार स्वीकार करते हुए, विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा. मैं भविष्य में भी दिल्ली, विकासपुरी व उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा.
08:49 जश्न के बीच AAP दफ्तर पहुंचे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंच गए हैं. रुझानों में AAP 60 के आंकड़े को छूती हुई दिख रही है. ऐसे में दफ्तर में समर्थकों में जश्न का माहौल है.

08:39 -मॉडल टाउन से कपिल मिश्रा काफी पीछे...
ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं.
कालकाजी से आतिशी आगे चल रही हैं.
चांदनी चौक से अलका लांबा पीछे चल रही हैं.
मॉडल टाउन से कपिल मिश्रा पीछे चल रहे हैं.
08:35 -रुझानों में किस सीट पर कौन आगे चल रहा है?
दिल्ली की रोहिणी सीट से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता आगे चल रहे हैं, कांग्रेस की कृष्णा तीरथ भी इस वक्त आगे चल रही हैं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज शुरुआती राउंड में बढ़त बनाए हुए हैं.
08:33- फिर एक बार...केजरीवाल सरकार!
रुझानों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. अरविंद केजरीवाल भी अब अपने घर से निकल चुके हैं और सीधे आम आदमी पार्टी दफ्तर के लिए निकल चुके हैं. यहां अरविंद केजरीवाल जश्न में शामिल होंगे और मीडिया से बात करेंगे.
08:19 रुझानों में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन
चुनावी नतीजों के शुरुआती रुझान में इस बार कांग्रेस पार्टी अपना खाता खोलते हुई दिख रही है. सुबह 8.15 बजे तक आए रुझानों में कांग्रेस पार्टी 3 सीटों पर आगे बढ़ रही है. कांग्रेस पिछले चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.
08:11 -रुझानों में केजरीवाल-सिसोदिया आगे
दिल्ली के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान, मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली पीछे चल रहे हैं.
08:04 70 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, कुछ देर में रुझान...
दिल्ली के सभी 21 सेंटरों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 70 विधानसभाओं के लिए मतगणना शुरू हो गई है, सबसे पहले बैलेट पेपर गिने जा रहे हैं.