सहूलियत: जेएनयू छात्र 30 जून तक परिसर वापस लौट सकेंगे

जेएनयू ने यूजीसी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक नया अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत कोरोना से बचाव के लिए बंदी के दौरान अपने घरों को गए छात्र 25 से 30 जून के बीच वापस जेएनयू परिसर लौट सकेंगे।
जेएनयू छात्र 30 जून तक परिसर वापस लौट सकेंगे

जेएनयू में बचे हुए शीतकालीन सेमेस्टर को पूरा किया जाएगा। कैलेंडर के अनुसार सभी स्कूलों व संकायों को 31 जुलाई तक शीतकालीन सेमेस्टर का परीक्षा, मूल्यांकन और परिणाम की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। मानसून सेमेस्टर के लिए 1 अगस्त से पढ़ाई होगी। 25 से 31 जुलाई के बीच अस्थायी पंजीकरण किया जाएगा। कैलेंडर के अनुसार जो छात्र बंदी के समय अपनी पीएचडी की थीसिस जमा नहीं कर सके और अन्य अंतिम वर्ष पीएचडी के छात्र 31 दिसंबर से पहले अपनी थीसिस जमा करा सकेंगे। इस पोस्ट का कंटेंट यहाँ से लिया गया है