डीएलएड 2018 बैच की डिग्री जारी

प्रयागराज : दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएलएड के 2017 बैच के करीब 2.15 लाख प्रशिक्षित अभ्यर्थी अंकपत्र (मार्कशीट) लेने के बाद डेढ़ साल से प्रमाण पत्र (डिग्री) मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उनका प्रशिक्षण वर्ष 2019 में पूरा हो चुका है, लेकिन उन्हें प्रमाण पत्र अब तक नहीं मिला है। इसके विपरीत उनके बाद के बैच 2018 के अभ्यर्थियों को अंकपत्र और प्रमाण पत्र जारी हो चुका है। इन प्रशिक्षितों ने प्रमाण पत्र जल्द दिए जाने की मांग परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव से की है।

2017 बैच के अभ्यर्थी राहुल यादव, पंकज मिश्र व विनय प्रताप ने बताया कि उनके बैच का प्रशिक्षण पूरा हुए दो साल हो रहे हैं। प्रशिक्षित लगातार सरकार से नई शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी नई भर्ती नहीं निकली है। इसे लेकर आशीर्वाद व वसीम आदि सहित अन्य प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने सचिव परीक्षा नियामक को मंगलवार को ज्ञापन दिया।