3276 प्राइमरी शिक्षक निरीक्षण में गायब मिले, तुरंत कार्रवाई के आदेश

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में निरीक्षण में गायब मिले 3276 शिक्षकों पर कार्रवाई न होने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि निरीक्षण के दौरान बिना छुट्टी लिए गायब मिले 3276 अध्यापकों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक हफ्ते में रिपोर्ट भेजी जाए।

सबसे ज्यादा शिक्षक गोरखपुर में गैरहाजिर मिले। गोरखपुर में 234, बलिया में 164, आजमगढ़ में 154, बलरामपुर में 125, शाहजहांपुर में 120, हरदोई में 115, सीतापुर में 112, जालौन में 102 शिक्षक बिना जानकारी के गैरहाजिर मिले। वहीं सबसे कम शिक्षक गाजियाबाद में एक, मऊ व कासगंज में दो-दो, बागपत में चार व मेरठ, अम्बेडकर नगर में पांच-पांच शिक्षक अनुपस्थित मिले।