तबादले के लिए म्यूचुअल साथी तलाश रहे 'गुरु जी'

आजमगढ़:- जिले के भीतर एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक और फिर एक ही ब्लॉक के भीतर एक स्कूल से दूसरे स्कूल के बीच स्थानान्तरण का आदेश अभी भले ही नहीं आया हो मगर इसकी जमीन अभी से तैयार होने लगी है। स्कूलों में तैनात शिक्षकों ने अपने तबादले के लिए बेस्ट म्यूचुअल ( पारस्परिक) तलाशना शुरू कर दिया है।

प्राथमिक शिक्षक संघ के अमित राय ने बताया कि शिक्षक संगठन तबादला नीति जारी करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिले में कुछ स्कूलों में अधिक संख्या में शिक्षकों की तैनाती बन गई है तो कई जगह पर आवश्यकता के मुताबिक शिक्षक तैनात ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का स्थानान्तरण होने से शिक्षकों को उनके मनमुताबिक अथवा नजदीकी विद्यालय मिल जाते हैं तो विद्यालय आवागमन की जल्दीबाजी में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगने की उम्मीदें रहेंगी।