डीएलएड की बैक पेपर की परीक्षा 12 से 20 सितंबर के बीच होगी।

गोरखपुर: डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) बैक पेपर की परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है। परीक्षा 12 से 20 सितंबर के बीच होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सभी डायट प्राचार्यों को पत्र लिखकर आनलाइन आवेदन पत्र 25 अगस्त से दो सितंबर तक भरवाने के निर्देश दिए हैं।


डायट से मिली जानकारी के अनुसार बीटीसी 2013 सेवारत मृतक आश्रित एवं 2014, 2015 एवं डीएलएड 2017 व 2018 प्रथम सेमेस्टर बैक पेपर की परीक्षाएं 12 से 14 सितंबर तक प्रस्तावित हैं। बीटीसी बैच 2013 सेवारत मृतक आश्रित एवं 2014, 2015, डीएलएड 2017 व 2018 द्वितीय सेमेस्टर बैक पेपर, डीएलएड 2019 द्वितीय सेमेस्टर में कक्षोन्नत प्रशिक्षुओं से इतर की परीक्षाएं 15 से 17 सितंबर तक होगी। बीटीसी 2013 सेवारत उर्दू मृतक आश्रित, 2014, 2015, डीएलएड 2017 बैक पेपर व डीएलएड 2018 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 से 20 सितंबर तक कराई जाएगी।

जनपद के सभी निजी डीएलएड कालेजों के प्राचार्यों व प्रबंधकों को परीक्षा तिथि की जानकारी दे दी गई है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथि के अंदर अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन पत्र भरवा दें, ताकि वे परीक्षा में शामिल हो सकें।