अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती के सभी 1.37 लाख पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया

लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार सीट जोड़े जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया। सभी ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। अंत में पुलिसकर्मियों ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन स्थित धरना स्थल भेज दिया।


बीते एक सप्ताह से करीब एक दर्जन अभ्यर्थी निशातगंज स्थित एससीईआरटी कार्यालय पर विरोध जता रहे हैं। साथ ही बीते तीन दिन से अनशन पर बैठे सात अभ्यर्थियों में से चार अभ्यर्थी निधि तिवारी, राघवेंद्र मिश्रा, नदीम और आशीष बरनवाल की तबीयत भी मंगलवार को बिगड़ गई। जिन्हें इलाज के लिए महानगर स्थित भाऊराव देवरस अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि शिक्षक भर्ती के सभी 1.37 लाख पदों पर भर्ती की मांग लेकर करीब दो माह से वे आंदोलनरत हैं लेकिन कोई करवाई नहीं की जा रही है।