आज 148 केंद्रों पर 52170 देंगे बीएड प्रवेश परीक्षा : प्रयागराज मंडल

प्रयागराज : बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 शुक्रवार को आफलाइन कराई जाएगी। यह परीक्षा प्रयागराज मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़) के कुल 148 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 52 हजार 170 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय को नोडल बनाया गया है।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और परीक्षा के नोडल अधिकारी शैलेंद्र शुक्ल ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए प्रयागराज में सर्वाधिक 104 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 39,610 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सकुशल परीक्षा के लिए 208 पर्यवेक्षक विश्वविद्यालय की तरफ से नियुक्त किए हैं। आठ पर्यवेक्षक लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से चारों जिलों के लिए नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों को मास्क के साथ प्रवेश दिया जाएगा। 500 मीटर की परिधि में आने वाले फोटो कापी की सभी दुकानें बंद रहेंगी।