स्कूल के बच्चो की थाली में हरी सब्जियां होंगी, 15 हजार स्कूलों में लगाई जाएंगी पोषण वाटिकाएं

लखनऊ | प्रमुख संवाददाता छोटे बच्चों को हरी सब्जियों का पोषण मिले और इस पर अतिरिक्त खर्चा भी न आए, इसलिए सरकारी स्कूलों में पोषण वाटिकाएं खोलने में तेजी लाई जाएगी। इस शैक्षिक सत्र में 15000 स्कूलों में पोषण वाटिकाएं बनाई जाएंगी। इसके लिए 7.5 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है। अभी यूपी के 10557 स्कूलों में पोषण वाटिकाओं में पालक, मेथी, कद्दू, लौकी, भिण्डी जैसी अनगिनत सब्जियां उगाईजा रही है। यूपी में 1.49 लाख सरकारी प्राइमरी व एमडीएम की थाली में हरी सब्जियां भी होंगी, 


15 हजार और स्कूलों में लगाई जाएंगी पोषण वाटिकाएं । पिछले साल लम्बेसमय तक स्कूल बंद होने के कारण पोषण वाटिकाओं की संख्या में इजाफा नहीं हो पाया। लेकिन इस सत्र में राज्य को 15 हजार पोषण वाटिकाएं खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इस पोषण वाटिका को बनाने के लिए स्कूलों को पांचहजार रुपए प्रति स्कूल दियाजाता है। इस बार 7.5 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है । इसमें मनरेगा, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग समेत अन्य संस्थाओं की मदद लेने के भी निर्देश हैं। इन वाटिकाओं में बच्चों की मदद लेने के निर्देश भी हैं ताकि बच्चे प्रकृति के महत्व को सीख सके। उन्हें किसी एक क्यारी में लगाई जाने वाली सब्जी की देखभाल की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।