16 अगस्त से माध्यमिक कालेजों में सप्ताह में पांच दिन दो पालियों (50-50 फीसद) में होगी पढ़ाई

लखनऊ : प्रदेश के माध्यमिक कालेजों में 16 अगस्त से दो पालियों में पढ़ाई होगी। कोविड-19 की वजह से दोनों पालियों में 50-50 फीसद विद्यार्थी आएंगे, ताकि उनके बीच शारीरिक दूरी बनी रहे। कालेजों में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक पढ़ाई होगी। शनिवार को कालेज परिसर सैनिटाइज किए जाने से विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। कालेज खुलने व पाली खत्म होने पर कक्षाएं सैनिटाइज की जाएंगी।


उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि सभी बोडरें के कक्षा नौ से 12 तक के माध्यमिक कालेजों में 15 अगस्त को विद्यार्थी आएंगे। 16 अगस्त से शिक्षण कार्य शुरू होगा। पांच अगस्त से कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों का स्वास्थ्य सवरेपरि है। छात्रहित में सत्र नियमित किए जाने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पढ़ाई कराई जाएगी। दो पालियों पहली 8 से 12 व दूसरी 12.30 से 4.30 में 50-50 फीसद विद्यार्थी आएंगे। कालेजों में हैंडवाश, सैनिटाइजर, थर्मलस्कैनिंग व पल्स आक्सीमीटर की व्यवस्था भी की जाएगी। शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थियों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने विस्तृत निर्देश जिलाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अफसरों को भेजा है।