विश्वविद्यालय व डिग्री कालेजों में यूजी व पीजी द्वितीय वर्ष के छात्रों का 16 अगस्त से शुरू होगा नया सत्र

लखनऊ : विश्वविद्यालय व डिग्री कालेजों में 16 अगस्त से स्नातक (यूजी) व परास्नातक (पीजी) द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का नया शैक्षिक सत्र शुरू होगा। 50 फीसद विद्यार्थियों की कक्षाएं कैंपस में लगेंगी बाकी घर से आनलाइन कक्षाएं पढ़ेंगे। यूजी प्रथम वर्ष में दाखिले की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। ऐसे संस्थान जो इंटरमीडिएट के अंकों की मेरिट के अनुसार दाखिला लेते हैं वहां एक सितंबर से नया सत्र शुरू होगा। जिन संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला दिया जाता है, वहां 13 सितंबर से यूजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं आरंभ की जाएंगी।


अपर मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा) मोनिका एस गर्ग की ओर से विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार व डिग्री कालेजों के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यूजी द्वितीय व तृतीय वर्ष का परिणाम 31 अगस्त तक घोषित किया जाएगा। ऐसे में यूजी तृतीय वर्ष और पीजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं 13 सितंबर से शुरू होंगी। 50 फीसद विद्यार्थी ही कैंपस में कक्षाएं पढ़ने के लिए बुलाए जाएंगे। उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा दैनिक टाइम टेबल तैयार किया जाएगा। किस विद्यार्थी को किस दिन कैंपस में कक्षा पढ़ने आना है और किस दिन वह आनलाइन क्लास पढ़ेगा इसकी जानकारी दी जाएगी। भीड़भाड़ से बचने के लिए कक्षाएं दो से तीन पालियों में लगाई जा सकती हैं। उधर कैंपस में गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी।

’>>50 प्रतिशत विद्यार्थियों की कैंपस में कक्षाएं, बाकी आनलाइन पढ़ेंगे
’>>आज से शुरू होगी स्नातक प्रथम वर्ष के दाखिले की प्रक्रिया