सत्र 2021-22 के लिए नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 11 को

शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए कक्षा पांच उत्तीर्ण कर चुके बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय संभारपुरवा में कक्षा छह में प्रवेश लिया जाना है। इसके लिए 11 अगस्त को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा कराने लिए जिले के में कुल पांच परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय एके सिंह ने बताया कि नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए प्रत्येक विकास खंड में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।


हरिहरपुररानी में अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा जमुनहा क्षेत्र में लालबहादुर शास्त्री इण्टर कालेज वीरगंज, गिलौला ब्लाक में नेहरू स्मारक इण्टर कालेज गिलौला, इकौना | ब्लाक में जगतजीत इंटर कालेज इकौना तथा सिरसिया क्षेत्र में त्रयम्बकेश्वर आदर्श इण्टर कालेज चित्रगुप्त धाम | डगमरा सेतु को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह 10 बजे से कोरोना गाइड लाइन के अनुसार प्रारम्भ होगी। इसमें कुल 2634 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि के आधार पर किसी भी जनसेवा केंद्र से अपना प्रवेश पत्र विभागीस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।