शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने परीक्षा-2021 की तैयारी तेज कर दी

प्रयागराज : शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज (प्रा.) परीक्षा-2021 की तैयारी तेज कर दी है। आयोग ने परीक्षा की तारीख 26 सितंबर तय की है। इसके साथ केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए आयोग राजकीय व एडेड


कालेजों को केंद्र बनाएगा। जहां इन कालेजों की उपलब्धता नहीं होगी वहीं निजी कालेजों को केंद्र बनाया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक और उसके बाद मुख्य परीक्षा कराकर किया जाएगा। दोनों परीक्षाएं लिखित होंगी। इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। लोकसेवा आयोग ने राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज के लिए भौतिक विज्ञान में 30, रसायन विज्ञान में 26, जीव विज्ञान में 33 व गणित विषय में 35 पदों की भर्ती निकाली है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले मुख्य (लिखित) परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पुन: आवेदन करना होगा।