23 अगस्त से जूनियर हाईस्कूलों में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई सुरु

लखनऊ : माध्यमिक व उच्च शिक्षा संस्थान खुलते ही जूनियर हाईस्कूल में भी पढ़ाई कराने की तारीख तय हो गई है। 23 अगस्त से जूनियर हाईस्कूलों में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले सोमवार से जूनियर हाईस्कूल और एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक के प्राथमिक स्कूल खोलने का निर्देश दिया है। कोरोना संक्रमण की वजह से प्रभावित शिक्षा व्यवस्था अब फिर पटरी पर तेजी से लौटने लगी है।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को लोकभवन में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। रिपोर्ट के अनुसार 17 जिले संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। साथ ही बताया गया कि राज्यस्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति की संस्तुतियों पर माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसद क्षमता के साथ कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। योगी ने दोहराया कि कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन होना चाहिए। कक्षाएं दो पालियों में चलाई जाएं। 23 अगस्त से कक्षा छह से आठ तक और एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने पर विचार किया जाए। कोरोना के कारण डेढ़ वर्ष से स्कूल-कालेजों में पढ़ाई प्रभावित है।