काली पट्टी बांधकर पढ़ाएंगे शिक्षक 24 अगस्त तक

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर के बाद 16 अगस्त से खुल रहे कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों में शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डा. आरपी मिश्र ने कहा कि शिक्षकों के लिए विद्यालयों का समय सुबह आठ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक किए जाने के विरोध में 16 से 24 अगस्त तक सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे तथा सामूहिक रूप से एकत्र होकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय दो पालियों में सुबह आठ से 12 एवं अपराहन 12.30 से 4.30 बजे तक संचालित होगा। जिसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के 50 फीसद छात्र एक पाली में तथा 50 फीसद छात्र दूसरी पाली में आएंगे लेकिन शिक्षकों को 8:00 बजे से शाम साढ़े बजे तक अर्थात बंधुआ मजदूरों की तरह साढ़े आठ घंटे विद्यालय में ही रहकर शिक्षण कार्य करना होगा। यह शिक्षा संहिता की धारा 86(1) एवं 87 का उल्लंघन है ।