एमए व एमएससी तक पंचायत सहायक की नौकरी की लाइन में, 24 अगस्त तक मेरिट सूची

राजधानी लखनऊ में पंचायत सहायक के एक पद पर औसतन 10 युवक-युवतियों ने दावेदारी पेश की है। चयन हाईस्कूल व इंटर के नम्बरों के आधार पर होना है लेकिन आलम यह है कि बीए, बीएससी, बीकॉम ही नहीं एमए , एमएससी तक पंचायत सहायक की नौकरी की कतार में लगे हैं। यही नहीं कम्प्यूटर समेत अन्य कई तरह के डिप्लोमाधारियों भी इस नौकरी के लिए हाथ आजमा रहे हैं।


राजधानी की 494 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की भर्ती होनी है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। यहां इन पंचायतों में करीब 4685 आवेदन आए हैं। यानी एक पद पर औसतन 9.5 लोगों ने आवेदन किया है। सबसे अधिक एक पद पर करीब 12 उम्मीदवार काकोरी ब्लाक में हैं। ब्लाकों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 60 प्रतिशत आवेदनकर्ता स्नातक डिग्री धारक हैं। वहीं तमाम आवेदक कला व विज्ञान में परास्नातक हैं। सरोजनीनगर में एमएससी पास युवकों ने आवेदन किया है।

24 अगस्त से तैयार होगी मेरिट सूची

पंचायत सहायकों का चयन ग्राम पंचायत स्तर पर होना है। इसके लिए मेरिट सूची हाईस्कूल व इंटर के नंबरों के आधार पर बनेगी। यह काम 24 से 31 अगस्त के बीच होगा। आठ से 10 सितम्बर तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र मिल जाएंगे।