टीजीटी परीक्षा में दूसरे दिन 52490 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 2021 (टीजीटी) भर्ती के लिए दूसरे दिन रविवार को पहली पाली में हिंदी, गणित, कृषि, संगीत गायन विषय की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पाली में सामाजिक विषय, शारीरिक शिक्षा, उर्दू और संगीत वादन की परीक्षा हुई। दोनों पालियों में कुल 339917 अभ्यर्थियों पंजीकृत रहे। जिसमें से 287427 अभ्यर्थी परीक्षा शामिल हुए। कुल 52490 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि पहली पाली में सूबे के 448 केंद्रों पर सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे के बीच परीक्षा हुई। पहली पाली में 184108 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। इसमें से 155170 परीक्षा में शामिल हुए। कुल 84 .28 फीसदी उपस्थिति रही, जबकि 15.72 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

दूसरी पाली की परीक्षा सूबे के 376 कें द्रों पर दोपहर ढाई से साढ़े चार बजे के संपन्न हुई। दूसरी पाली मेें 155809 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जबकि 132257 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित रहे। दूसरी पाली में 84.88 फीसद उपस्थिति रही, जबकि 15.11 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली में परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है। किसी भी जिले से किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।