अब राजकीय हाईस्कूलों और इंटर कालेजों का भी निरीक्षण करेगा बीईओ

गोरखपुर : जिले के प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के परिसर में मौजूद राजकीय हाईस्कूलों और राजकीय इंटर कालेजों का निरीक्षण अब बीईओ करेंगे। निरीक्षण के दौरान अधिकारी माध्यमिक शिक्षा की योजनाओं के क्रियान्वयन, बच्चों का नामांकन, अध्ययन और अध्यापन के साथ शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति समेत अन्य चीजों का रिकार्ड तैयार कर डीएम, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। इसे लेकर डीआइओएस और बीएसए ने संयुक्त रूप से आदेश जारी कर दिया है।


डीआइओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के 21 राजकीय हाईस्कूल और इंटर कालेजों का संचालन प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों के परिसर में हो रहा है या राजकीय हाईस्कूल और इंटर कालेजों के परिसर में प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल संचालित हो रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास इन विद्यालयों में पठन पाठन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अधिकारियों का अभाव है। विभाग में सृजित तीन एडीआइओएस के पद खाली है। ऐसे में डीआइओएस के द्वारा निरीक्षण के लिए डीएम से सहयोग मांगा गया था। उन्होंने समस्या का संज्ञान लेते हुए निरीक्षण के लिए नई व्यवस्था बनाई है।