प्राथमिक विद्यालय मे कार्यभार ग्रहण न करने पर शिक्षक को नोटिस

हाथरस : विभिन्न आरोपों के चलते सहायक अध्यापक को निलंबन का दंश झेलना पड़ा था। कई माह पूर्व शिक्षक को सिकंदराराऊ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय डंडेसरी में बहाल करते हुए कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन शिक्षक ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। अब बीएसए ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
विभिन्न आरोपों के चलते सहायक अध्यापक दीपक गुप्ता के खिलाफ बीएसए ने निलंबन की कार्रवाई की थी। विभागीय कार्रवाई के बाद दीपक गुप्ता को विकास खंड सिकंदराराऊ के प्राथमिक विद्यालय डंडेसरी में तैनात किया गया था, लेकिन कई महीने बीतने पर भी अभी तक गुप्ता द्वारा संबंधित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है। जिसे लेकर बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि सात दिन के अंदर डंडेसरी के विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करें। तीन मार्च 2021 से पदस्थापित किए गए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण न करने एवं निलंबन अवधि में अपनी अनुपस्थिति के संबंध में मय साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण भी मांगा है। पत्र में यह भी कहा है कि विभागीय आदेशों की दीपक गुप्ता द्वारा लगातार अवहेलना किया जाना अनुशासनहीनता का प्रतीक है। नोटिस में बीएसए ने कहा है कि ऐसी स्थिति में क्यों न विभाग की सेवा से बर्खास्त कर दिया जाए। बीएसए शाहीन ने बताया कि दीपक गुप्ता को नोटिस भेजा गया है, नोटिस का जवाब समय सीमा के अंदर न दिए जाने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।