बीटीसी/डीएलएड के के प्रशिक्षुओं ने पास होने के लिए दो मौके देने के बाद एक और अवसर मांगा

प्रयागराज: बीटीसी/डीएलएड के 2015, 2017, 2018 बैच के प्रशिक्षुओं ने पास होने के लिए दो मौके देने के बाद एक और अवसर मांगा। बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को संबोधित ज्ञापन देकर सितंबर में प्रस्तावित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मांगी है।


 नियमानुसार डीएलएड प्रशिक्षण के दौरान सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण होने पर दो मौके के बाद भी सफल न होने पर अर्हता समाप्त कर दी जाती है, जिससे उसे प्रशिक्षण छोड़ना पड़ता है। डीएलएड प्रशिक्षु मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह का कहना है कि ऐसी स्थिति में प्रशिक्षु के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं होता। उन्होंने प्रदेश सचिव सुनील यादव, प्रिया मिश्र, सबा बेगम, पूजा मौर्य, शिखा यादव, अजरुन, आकाश शुक्ल आदि के साथ परीक्षा नियामक कार्यालय में ज्ञापन दिया। परीक्षा नियामक के सचिव संजय उपाध्याय का कहना है नियमानुसार दो मौके दिए जा चुके हैं। अन्य की परीक्षाएं प्रस्तावित तिथि पर कराई जाएंगी।