एसटीएफ व पुलिस की निगरानी में होगी बीएड की

प्रयागराज : बीएड की प्रवेश परीक्षा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पुलिस की निगरानी में होगी। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। साल्वर गैंग पर कड़ी नजर रखने के साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।


जिले में परीक्षा के लिए कुल 104 केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले को नौ जोन व 26 सेक्टर में बांटा गया है। जोन की जिम्मेदारी सीओ और थानेदार को सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था व संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक केंद्र पर एक दारोगा, दो महिला व दो पुरुष सिपाही की तैनाती की गई है। केंद्रों के बाहर सादे ड्रेस में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एलआइयू भी अपने स्तर पर जानकारी संकलित कर रही है। वहीं, एसटीएफ की टीम पुरानी परीक्षाओं में नकल कराने वाले गैंग को अपने रडार पर ले लिया है। संदिग्ध मोबाइल नंबरों को भी सर्विलांस पर लगा दिया गया है। सीओ एसटीएफ नवेंदु कुमार का कहना है कि परीक्षा के दृष्टिगत साल्वर गैंग को पकड़ने के लिए टीम बनाई हैं।