हाई स्कूल या इंटरमीडिएट के जिन छात्रों का रिजल्ट रुका उन्हें फिर मिलेगा परीक्षा में बैठने का अवसर : उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि हाई स्कूल या इंटरमीडिएट के जिन छात्रों का किसी कारण रिजस्ट रुका हुआ है उन्हें सितंबर या अक्तूबर में फिर से परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। यह आश्वासन उन्होंने बुधवार को शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रीचंद शर्मा के नेतृत्व में सदन में मिले प्रतिनिधिमंडल को दिया।

प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी, डॉ. मानवेंद्रि सिंह, अरुण पाठक. डॉ. हरि सिंह ढिल्लो और अवनीश कुमार सिंह ने उप मुख्यमंत्री को एक प्रतिवेदन के साथ ही कई मुद्दों पर वार्ता की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय शिक्षकों की सेवा नियमावली को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। विद्यालय दो पालियों में चलेंगे। हालांकि पूर्व में जिन शिक्षकों की बेला आवंटित है वो पढ़ाएं। बाकी विद्यालय और प्रधानाचार्य के विवेक पर है। यह व्यवस्था अस्थाई है जो कोरोना का प्रभाव कम होने पर फिर से पूर्व की तरह प्रभावी होगी।