बारहवीं के परीक्षा में सब पास से स्नातक में प्रवेश को मारामारी

बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही कॉलेजों ने मिशन एडमिशन शुरू कर दिया है। जनपद में सभी एडेड कॉलेजों में हर साल प्रवेश को खूब मारामारी होती है। हालांकि इस बार स्थिति और मुश्किल होने वाली हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह इंटर में सब पास के रूप में आया परिणाम हैं। इसके चलते पिछले सालों की तुलना में लगभग 10 हजार अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इसके साथ ही इस बार छात्रों का परिणाम भी अच्छा रहा है। ऐसे में मेरिट की दौड़ भी कड़ी हो गयी है। जनपद में सभी कॉलेजों ने स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन लेना शुरू किया है। सबसे खास बात यह है कि शहर के सभी प्रमुख कॉलेज आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन करा रहे हैं। सेंट जॉन्स कॉलेज से लेकर आरबीएस कॉलेज और बैकुंठी देवी गर्ल्स कॉलेज से लेकर बीडी जैन गर्ल्स कॉलेज में मिशन एडमिशन शुरू हो गया है। जहां बालिका शिक्षा के साथ पढ़ाई करने वाली बेटियों के लिए गर्ल्स कॉलेज विभिन्न पाठ्यक्रम ऑफर कर रहे हैं। कॉलेज पारंपरिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ बीबीए और बीसीए जैसे पाठ्यक्रम भी स्नातक स्तर पर उपलब्ध करा रहे हैं।

यह है बारहवीं में उत्तीर्ण हुए छात्रों की स्थिति

56115 छात्र सफल हुए है यूपी बोर्ड से बारहवीं में
11000 छात्र सफल हुए हैं सीबीएसई से बारहवीं में
2000 छात्र सफल हुए हैं सीआईएससीई से बारहवीं में