जमीन के बंटवारे को लेकर लेखपाल ने मांगे पैसे, एडीएम ने किया सस्पेंड

यूपी के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज क्षेत्र में पैतृक जमीन का बंटवारा कराने को लेखपाल का रिश्वत मांगने व रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर एडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। गौरियापुर निवासी मिथिलेश कुमार का कहना है कि पैतृक जमीन का बटवारा कराने को लेखपाल सुरेश यादव ने 12 अगस्त को उससे दस हजार रुपए की रिश्वत ली। उसके पास वीडियो भी है। जिसके बाद लेखपाल ने 16 अगस्त को जमीन की पैमाइश कर निशानदेही की।


जिस पर सभी पक्ष सहमत हो गए और 100 रुपए के स्टांप पर हस्ताक्षर करवाए गए। जिसके बाद लेखपल ने दूसरे पक्ष अरविंद कुमार से एक लाख की रिश्वत मांगी और एक बीघा जमीन उसे अधिक देने का प्रलोभन दिया। जिससे दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। लेखपाल ने पीड़ित से एक बीघा जमीन कम मिलने की बात कही और एक लाख रूपये सुविधा शुल्क की मांग की। जिस पर पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर वीडियो वायरल कर दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए एडीएम गजेन्द्र कुमार ने लेखपाल को निलंबित कर जांच के आदेश दिए। बताया, मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर लेखपाल पर मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।