चुनाव नजदीक आते ही आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भी अपनी मांग को बुलंद करने की शुरू की तैयारी

खनऊ : विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भी अपनी मांग को बुलंद करने की तैयारी शुरू कर दी है। समिति के संयोजक मंडल की गुरुवार को हुई बैठक में इस बाबत निर्णय लिए जाने के बाद सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को पत्र भेजा गया। पिछले नौ वर्षो से लोकसभा में लंबित 117वें पदोन्नति में आरक्षण सांविधानिक संशोधन बिल पर सभी दलों की चुप्पी पर सवाल उठाया गया। पार्टी अध्यक्षों से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के लिए समय मांगा है।

संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि अध्यक्षों से मुलाकात कर जानने का प्रयास किया जाएगा कि पदोन्नति में आरक्षण बिल कब पास होगा। विधानसभा चुनाव में कौन सी पार्टी इस मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल करेगी।