यूपीपीएससी के नक्शे कदम पर उच्चतर शिक्षा आयोग

प्रयागराज : शासन की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) भíतयों का त्वरित निस्तारण करवा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में भी यूपीपीएससी की कार्योवाही धीमी नहीं पड़ी, उस दौरान लंबित परीक्षाओं के परिणाम जारी किए गए। कोरोना की स्थिति नियंत्रित होने पर भर्ती परीक्षाएं व साक्षात्कार कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। यूपीपीएससी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने भी काम में तेजी लाने का खाका तैयार किया है। इसकी झलक विज्ञापन संख्या-49 के तहत प्राचार्य पद की भर्ती में दिखी थी। साक्षात्कार खत्म होते ही 12 अगस्त की शाम उसका परिणाम जारी कर दिया गया। उसी तर्ज पर असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती तेजी से निस्तारित की जाएगी।
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती निकाली है। इसके तहत 48 विषय में 2003 पद की भर्ती होनी है। उच्चतर आयोग लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर, छह नवंबर, 14 नवंबर, 28 नवंबर व 12 दिसंबर को आयोजित करेगा। लिखित परीक्षा के चार-पांच दिन के अंदर उत्तरकुंजी जारी करके अभ्यíथयों से आपत्ति ली जाएगी। आपत्ति लेने के सप्ताहभर के अंदर अंतिम उत्तरकुंजी जारी होगी, जबकि लिखित परीक्षा के 20 दिन के अंदर परिणाम जारी करने का लक्ष्य है। सफल अभ्यíथयों का साक्षात्कार लिया जाएगा। आयोग दिसंबर 2021 में साक्षात्कार भी शुरू कर देगा। इसे देखते हुए लिखित परीक्षा का परिणाम चरणबद्ध व जल्द जारी किया जाएगा। जिस विषय की परीक्षा पहले खत्म होगी उसका परिणाम जल्द जारी करके सफल अभ्यíथयों का साक्षात्कार की तैयारी की जाएगी। फरवरी अथवा मार्च 2022 तक अंतिम परिणाम जारी करने की तैयारी है।