यूपी: नर्सिंग के पांच हजार से ज्यादा छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट

छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की आस में बैठे पांच हजार से ज्यादा बीएससी नर्सिंग के छात्रों को झटका लग सकता है। दो यूनिवर्सिटी की मान्यता के फेर में वे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर दोनों में से एक ही विकल्प चुनने की व्यवस्था है


जिले में एक दर्जन से ज्यादा छोटे-बड़े संस्थान हैं जो आठ हजार से ज्यादा छात्रों को बीएससी नर्सिंग का प्रशिक्षण देते हैं। पहले छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग की मान्यता दी जाती थी। करीब दो साल पहले अटल बिहारी बाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी बनी तो बीएससी नर्सिंग के सभी संस्थानों को इससे संबद्ध कर दिया गया। जिन छात्रों ने छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी से पहला, दूसरा सेमेस्टर पूरा कर लिया था उन्हें अगले सेमेस्टर के लिए छात्रवृत्ति आवेदन करने में दिक्कत आ रही है। छात्रवृत्ति आवेदन के लिए विभागीय पोर्टल पर एक ही यूनिवर्सिटी चुनने का विकल्प दिया गया है। ऐसे में यदि समाज कल्याण निदेशालय स्तर पर सॉफ्टवेयर में बदलाव जैसी कोई उचित व्यवस्था न की गई तो इन छात्रों की छात्रवृत्ति फंसना लगभग तय है।