भर्तियों में पारदर्शिता के साथ आरक्षण नियमों का हो रहा पालन : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि समाज के गरीब, कमजोर व वंचित वर्गों के व्यक्तियों के हितों को संरक्षित करने का काम किया जाए। शासकीय भर्तियों की प्रक्रिया को पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ, आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए, क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवंत सैनी और अन्य सदस्यों से मुलाकात के दौरान यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं का भरपूर लाभ अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब, कमजोर व वंचित वर्गों के व्यक्तियों के हितों को संरक्षित करने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। इसके लिए पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए लागू योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाए। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।