फीस नहीं जमा होने पर स्कूल से छात्रा को भगाया, छात्रा प्रधानाचार्य से बहुत मिन्नतें की : आहत छात्र ने दी जान

उन्नाव : आर्थिक तंगी के चलते पिता पूरी फीस नहीं भर सका तो 10वीं में पढ़ने वाली उसकी बेटी को स्कूल ने बेइज्जत कर भगा दिया। एग्जाम शीट के लिए छात्र मिन्नतें करती रही, मगर प्रधानाचार्य ने एक नहीं सुनी। आहत छात्र रोते हुए घर पहुंची और बेहोश हो गई। देखते देखते उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर मिलने की पुष्टि हुई। पिता की तहरीर पर कोतवाली में प्रधानाचार्य पर आत्महत्या दुष्प्रेरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है।


सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी सुशील कुमार अवस्थी हिरननगर स्थित एक तंबाकू फैक्ट्री में काम करते हैं। उन्होंने तहरीर में बताया, उनकी इकलौती संतान स्मृति एबी नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में कक्षा 10 की छात्र थी। आर्थिक तंगी की वजह वह उसकी फीस नहीं जमा कर सके थे। बुधवार को उसकी त्रैमासिक परीक्षा शुरू हुई तो वह एग्जाम शीट लेने गई