गोरखपुर: परिषदीय स्कूलों में एक सप्ताह तक रहेगी अमृत महोत्सव की धूम

गोरखपुर। परिषदीय स्कूलों में भी चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव और आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग 10-08-2021 की ओर से सोमवार से कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि पहले दिन मोहल्ला पाठशाला में आजादी से संबंधित घटनाओं, चौरीचौरी विद्रोह के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई ।


मंगलवार को गीत, कहानी, नाट्य एवं नृत्य तथा बुधवार को कला अनुदेशकों द्वारा पोस्टर, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता, खेल अनुदेशकों द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। बृहस्पतिवार को प्रोजेक्टर से देशभक्ति फिल्में, शुक्रवार को बच्चों की रूप-सज्जा, शनिवार को स्कूल परिसर में साफ-सफाई, सजावट और देशभक्ति गीत बजेंगे। रविवार सुबह प्रभातफेरी निकालने के साथ ध्वजारोहण होगा। शिक्षक, अभिभावक एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ सेमिनार होगा।