डीएलएड के फ्रेश और बैक प्रशिक्षुओं को प्रमोट करने को लेकर परीक्षा नियामक सचिव की कार रोक के की मांग

प्रयागराज: डिप्लोमा इन फिजिकल एजूकेशन (डीएलएड) के फ्रेश प्रशिक्षुओं को प्रमोट करने और बैक प्रशिक्षुओं को प्रमोट न करने से परेशान प्रशिक्षुओं ने गुरुवार को परीक्षा नियामक कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया। परीक्षा नियामक सचिव की कार रोक मांग की कि प्रमोट करके अगले सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने दिया जाए। 

2017 बैच के प्रशिक्षु लीडर विनोद पटेल का कहना है कि 2019 बैच को अगर प्रमोट किया गया तो एक या दो सब्जेक्ट में बैक प्रशिक्षुओं का भी पेपर कराने के बाद प्रमोट प्रशिक्षुओं के साथ-साथ चतुर्थ का भी पेपर करा लिया जाए और तृतीय सेमेस्टर वालों को प्रमोट कर दिया जाए। सचिव परीक्षा नियामक संजय उपाध्याय ने बताया कि बैक पेपर की परीक्षा सितंबर में कराई जाएगी।