सहायक अध्यापक पर लगा राशन बेचने का आरोप, जिलाधिकारी से न्याय का गुहार

प्रयागराज: प्राथमिक विद्यालय करमा में नियुक्त प्रधानाध्यापिका ने सहायक अध्यापक पर स्कूल परिसर में रखे बच्चों के लिए राशन बेचने का लगाया आरोप । विकासखंड कौधियारा अंतर्गत

प्राथमिक विद्यालय करमा के प्रधानाध्यापिका रागिनी जायसवाल ने सहायक अध्यापक पर कोटेदार से मिलकर स्कूल परिसर में रखे गए बच्चों के खिलाने के लिए राशन को बेच लेने का आरोप लगाया है।


प्रधानाध्यापिका रागिनी जायसवाल ने खंड शिक्षा अधिकारी कौधियारा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनको समस्या से अवगत कराने के बाद भी समाधान करने के बजाए सहायक अध्यापकों को उकसाते है। तथा स्कूल में विवाद पैदा करने में योगदान देते है। प्रधाना अध्यापिका ने मामले की जानकारी जिलाधिकारी प्रयागराज व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज को प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है।