शिक्षको के लिए मानव सम्पदा पोर्टल बना सिर दर्द, आकस्मिक अवकाश (CL) लेने में हो रही बड़ी दिक्कत, रोल माड्यूल संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट देखे

 उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयो में शिक्षक शिक्षिकाओ के लिए मानव सम्पदा पोर्टल सिर दर्द बन गया है,, आये दिन इसका खामियाजा शिक्षको को भुगतना पड़ रहा है,, मानव संपदा पोर्टल बनी आफ़त, आकस्मिक अवकाश(CL) लेने में हो रही बड़ी दिक्कत



बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा Ehrms से ऑनलाइन छुट्टी लेना आवश्यक कर दिया गया है,,

दूसरी तरफ जब भी आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी लेने की कोसिस की जाती है, विभाग की वेबसाइट साथ छोड़ देती है,,या तो error या स्पीड श्लो की समस्या दिखने लगती है,,पेज उपलब्ध नही है,,जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लगातार,,,

कश्मकश खड़ी हो जाती है,, अगर किसी भी अध्यापक को अतिआवश्यक कार्य से छुट्टी की जरूरत होती है तो छुट्टी कैसे ली जाय क्योंकि अब ऑफलाइन छुट्टी मान्य नही है,,और निरीक्षण के समय ऑफलाइन छुट्टी पर शिक्षक और हेड के खिलाफ़ कार्रवाई की जा सकती है,,

मानव सम्पदा पोर्टल  पर रोल माड्यूल संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट देखे 

सभी खंड शिक्षा अधिकारी कृपया ध्यान दें:- मानव सम्पदा पेरोल मॉड्यूल उपस्थित लॉक करने हेतु खोला गया है अभी 12.30 बजे से विद्यालय स्तर से उपस्थिति लॉक होना प्रारम्भ हो जाएगा उपस्थिति लॉक होने का कार्य पूर्ण होने के उपरांत लीव मॉड्यूल ओपेन किया जाएगा। तब तक एमस्थापना एप के माध्यम से लीव अप्लाई और निस्तारण का कार्य किया जाना सम्भव है।