GUJCET Result 2021 : जीयूसीईटी रिजल्ट हुआ जारी, इस Direct Link से चेक करें रिजल्ट

 GUJCET Result 2021 : गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ( जीएसईबी ) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( जीयूजेसीईटी ) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी GSHSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने परसेंटाइल रैंक भी जारी की है। जीएसएचएसईबी यह परीक्षा गुजरात के कॉलेजों में इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित करता है।  

GUJCET Result 2021 का Direct link - Click Here

बोर्ड ने जीयूजेसीईटी की आंसर-की 17 अगस्त 2021 को जारी की थी। परीक्षा में इस साल कुल 1,17,932 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 1,13,202  विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। ग्रुप ए के 474 विद्यार्थी और ग्रुप बी के 678 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक हासिल किए हैं