PET परीक्षा में देने जाने से पहले निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें

निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें

1. एडमिट कार्ड ले जाना है

2. आधार कार्ड + उसकी फोटो कॉपी ले जानी है

3.2 फोटो (जिसके पीछे नाम और रोल नंबर लिखा हो।)

4. नीला या काला बाल पॉइंट पेन

5. कोई भी घड़ी नही पहननी है

6. मास्क और सेनिटाइजर आवश्यक है

7. एग्जाम शुरू होने के आधे घंटे पहले कक्षा में पहुच

जाना है।

8. परीक्षा केंद्र का कोड एडमिट कार्ड देखकर नही भरना

है। बल्कि आपको परीक्षा कक्ष में ही कोड बताया

जाएगा (जो 4 अंक का होगा)। ... खुद से भर लेने की

जल्दबाजी न करे।

9. OMR में जहां आपका नाम लिखने का कॉलम बना होगा वहां आपको केवल हिंदी भाषा मे ही नाम लिखना

है। अन्य किसी भी भाषा मे मान्य नही होगा।

10.1/4 की निगेटिव मार्किंग है। अर्थात 4 गलत

करने पर एक सही वाले का अंक कट जाएगा।