Shiksha Mitra News: शिक्षामित्रों को अभी तक नहीं मिला मानदेय, रक्षाबंधन त्योहार रहेगा फीका

संभल: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जिला प्रवक्ता रवींद्र कुमार खीरी ने बताया कि जनपद संभल में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत आठ विकास खंडो में 1648 शिक्षा मित्र कार्यरत है

जो अपने मानदेय को लेकर बेहद चिंतित है. अल्प मानदेय मात्र 10 हजार रुपये प्रति माह है, जो समय पर नहीं मिलता है, रवींद्र कुमार खीरी ने बताया अगर जनपद के खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षा मित्रों के मानदेय बिल बना कर 1 या 2 तारीख में बीएसए कार्यालय पर भेज देते तो हमें समय पर मानदेय मिल सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका जिसमें शिक्षामित्रों कि अगामी त्यौहार फीका रहेगा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने बताया कि 2021 में शिक्षामित्रों के मानदेय ग्रांट जनपदों में भेजी जा चुकी है. शिक्षामित्रों को समय से मानदेय भुगतान करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल पहले ही आदेश दे चुके है. किंतु कभी मानदेय शिक्षामित्रों को नहीं मिल सका जो लगातार बांट जोह रहे हैं


बिन पैसे कैसे कमाएं रक्षाबंधन व मोहर्रम का त्योहार. अगर खंड शिक्षा अधिकारी चाहते तो सभी शिक्षामित्रों की उपस्थिति का बिल समय से बना कर सर्व शिक्षा अभियान के वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यकाल के लिए भेजते तथा कार्यालय के लिए भेजते जिसमें शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान हो सकता और वह भी त्योहार मना सके लेकिन ऐसा नहीं हो पाया बिना पैसे के शिक्षामित्रों का त्योहार फीका रहेगा