UPSSSC PET News : बागपत जिले के 4 परीक्षा केंद्र बदले, 10 अन्य जिलों में संशोधन, संशोधित प्रवेश पत्र यहाँ से करे डाउनलोड

UPSSSC PET News : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 24 अगस्त 2021, मंगलवार को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए बागपत जिले के चार परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। इसके साथ ही आगरा, औरैया, मुजफ्फरनगर, अमेठी और आजमगढ़ समेत 10 जिलों के परीक्षा केंद्रों के पतों में संशोधन किया गया है।


यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा मंगलवार को होनी है। यानी परीक्षा से तीन दिन पहले ही आयोग ने परीक्षा केंद्रों में जरूरी संशोधन व बदलाव किया है। अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर या नीचे दिए लिंक से पूरा नोटिस देख सकते हैं।

यूपीएसएसएससी ने 21 अगस्त 2021 को जारी आधिकारिक नोटिस में कहा है कि बागपत जिले के 04 परीक्षा केंद्र जिनका उल्लेख सारणी-01 में किया गया है, इन परीक्षा केंद्रों पर आवंटित संबंधित अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है।

UPSSSC PET 21 August Notice

आयोग की ओर से निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों के अनुसार अभ्यर्थियों के संशोधित प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं।