स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाए उनसे घास साफ कराया जा रहा, तो कहीं पर शिक्षक 12:00 बजे के पहले नहीं आते

आगरा जिले में स्कूल खुलने के बाद सरकारी स्कूलों में बच्चों तो आने लगे पर पढाई के लिए उन्हें शिक्षकों का इंतजार करना पड़ रहा है। जहाँ शिक्षक आ रहे हैं, वहाँ बच्चों से घास खुदवाई की जा रही है. सोशल मीडिया पर जिले के दो प्राथमिक विद्यालयों के वीडियो वायरल हुए हैं।
 

आगरा जिले के दो प्राथमिक विद्यालयों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहै है. शनिवार को पिनाहट ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कांकरि रजौरा में बच्चों की शिकायत है कि यहाँ कभी भी शिक्षक 12 बजे से पहले नहीं आते है और तब यहाँ कभी भी शिक्षक 12 बजे से पहले नहीं आते है और तब छुट्टी का समय हो जाता है. ऐसे ही गुरुवार को खेरागढ़ ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय वन कागारौल में लखनऊ से सफाई व्यवस्था की जांच करने आ रही उपनिदेशक की टीम के आने की सूचना पर विघालयो के शिक्षकों ने बच्चों से पढाई छुड़वाकर घास खुदवाना शुरू कर दिया है यूपीटेटन्यूज़डॉटकोडॉटइन से लिय गया । इस बाबत जब स्कूल प्रबंधन से सवाल किया गया तो प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार ने मजबूरन बच्चों से काम करवाने और भविष्य में गलती न होने की बात कही है। स्थानीय निवासी मुलायम सिंह ने बताया कि पिनाहट ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कांकरि रजौरा में स्कूल खुलने के बाद से आज तक कभी भी शिक्षक 12 बजे से पहले स्कूल नहीं पहुंचे, किसी के विरोध करने पर पूरा स्टाफ एक होकर सरकारी काम में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देता है. गांव के नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. इस मामले में संवाददाता द्वारा शिक्षकों से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया है। वायरल वीडियो को प्रभारी बीएसए ब्रजराज सिंह ने संज्ञान में लिया है. और जांच कर कार्रवाही की बात कही है। प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है।