शिक्षामित्रों का ऐलान, 14 सितंबर को शिक्षकों के इस काम में नहीं होंगे शामिल

शिक्षामित्र 14 सितम्बर के धरने में भाग नहीं लेंगे। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने सभी शिक्षामित्रों से अनुरोध किया है कि जब 14 सितम्बर को शिक्षक धरना देंगे तब शिक्षामित्र सुचारू रूप से स्कूल को खोल कर पढ़ाई कराएं।


उन्होंने कहा कि जब शिक्षामित्र अपने जिंदगी को लेकर संघर्षरत थे। तब शिक्षकों ने उनका साथ नहीं दिया था। उस समय उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ से संगठन ने अनुरोध किया था कि शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षक भी साथ आएं लेकिन उनके संघ ने हमारे लिए कुछ नहीं किया। लिहाजा अब शिक्षामित्र भी ब्लॉक स्तर पर होने वाले धरने में उनका साथ नहीं देंगे।

जितेंद्र शाही ने कहा कि कोरोना काल में जब बच्चों का भविष्ट चौपट हो गया है और अब जब स्कूल खुले हैं तो खुलते ही धरने-प्रदर्शन का आयोजन नहीं करना चाहिए। यदि हम बच्चों के भविष्य के बारे में नहीं सोचेंगे तो और कौन ध्यान देगा। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में ही शिक्षामित्रों का भविष्य है।