69000 भर्ती पर 78 दिनों से कर रहे धरना को आज अभ्यर्थी विधानभवन का घेराव करेंगे

लखनऊ। प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 69000 पदों पर भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी सोमवार को विधानभवन का घेराव करेंगे। अभ्यर्थियों ने आंदोलन को भीम आर्मी सहित कई संगठनों का समर्थन हासिल होने का दावा किया है। अभ्यर्थी बीते 78 दिनों से भर्ती प्रक्रिया में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर ईको गार्डन में धरना दे रहे हैं।


प्रदर्शन में शामिल आशीष यादव व अमित कुमार ने बताया कि रविवार को आंदोलन को समर्थन देने के लिए भूतपूर्व सैनिक तेज बहादुर सिंह, जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह, मंडल आर्मी के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह विद्रोह, ओबीसी एससी महासंघ के अध्यक्ष यशपाल ईको गार्डन पहुंचे। उन्होंने बताया कि सोमवार को अभ्यर्थी ईको गार्डन में एकत्र होकर विधानभवन की ओर कूच करेंगे।